hindustani bhau on abhinav kashyap over salman khan family | अभिनव कश्यप पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ: बोले- मानसिक संतुलन खराब है तो मैं तेरा इलाज करवाऊंगा, सलमान की फैमिली के बारे में गलत न बोलो

hindustani bhau on abhinav kashyap over salman khan family | अभिनव कश्यप पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ: बोले- मानसिक संतुलन खराब है तो मैं तेरा इलाज करवाऊंगा, सलमान की फैमिली के बारे में गलत न बोलो


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान और उनके परिवार के बारे में काफी कुछ कहा। अब इस पर बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें फटकार लगाई है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, “आप जानते हैं कि अनुराग कश्यप ने एक बार कहा था कि वह सभी ब्राह्मणों पर पेशाब करेगा। याद है? मैंने उसको कैसी फटकार लगाई थी। अब मुझे उसका नाम लेना पड़ा क्योंकि उसका भाई, अभिनव कश्यप, काफी हंगामा कर रहा है। उन्होंने सलमान और उनके परिवार के बारे में गलत बातें कही हैं। सलमान के पिता के बारे में भी वे बहुत गलत बातें कह रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है।”

सलीम खान ने कई जरूरतमंद बच्चों की मदद की है: भाऊ

वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि वह सलमान खान के पिता सलीम खान के सपोर्ट में क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने बताया कि कई बार सलीम खान ने जरूरतमंद बच्चों की मदद की है। भाऊ ने उदाहरण दिए कि तीन साल पहले तीन साल की बच्ची सोफिया कुरैशी अस्पताल में एडमिट थी। उनके माता-पिता अस्पताल में थे। बच्ची के इलाज के लिए भाऊ ने सलीम खान से मदद मांगी थी। बिना कुछ सोचे सलीम खान ने बच्ची का पूरा खर्चा उठाया था। इसी तरह एक छोटे बच्चे और तीन-चार अन्य लोगों की भी मदद की।

हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास पाठक है। वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हैं।

हिंदुस्तानी भाऊ का असली नाम विकास पाठक है। वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हैं।

भाऊ ने कहा कि जो आदमी उनके लिए खड़ा होता है, अगर उसका बुरा समय आए तो मैं उसके साथ खड़ा रहता हूं। भाऊ ने कहा कि अभिनव सलीम खान के बारे में बहुत गलत बातें बोल रहे हैं, जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकते।

फिल्में बनाओ और किसी की फैमिली पर मत जाओ: भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा, “तेरे भाई (अनुराग कश्यप) ने कहा था कि तेरा दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इसलिए मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं। अगर तुझे कोई दिक्कत है, तो मैं तुझे सलीम खान के पास नहीं ले जाऊंगा। मैं खुद तेरा इलाज कराऊंगा, जिस हॉस्पिटल को तुम चुनो दवा या मदद की जरूरत हो तो मैं खुद कर दूंगा। अच्छे फिल्में बनाओ और किसी की फैमिली पर मत जाओ।”

बता दें कि अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान को ‘गुंडा’ कहा और उनके परिवार पर कई आरोप लगाए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply