21 सितंबर की बात है, जब सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन (Sahibzada Farhan News) किया था. फरहान के साथ-साथ BCCI ने हारिस रऊफ के भड़काऊ इशारे की भी ICC में शिकायत दर्ज की थी. हाल ही में जब फरहान आईसीसी की सुनवाई में पहुंचे तो उन्होंने अपने बचाव में एमएस धोनी और विराट कोहली का नाम लिया है.
इंडिया टुडे के मुताबिक साहिबजादा फरहान ने अपने बचाव में पहले के उदाहरण सामने पेश किए और कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली भी पहले सेलिब्रेशन के समय गन-जेस्चर का इस्तेमाल कर चुके हैं. फरहान ने आगे कहा कि वो एक पठान हैं और इस तरह का इशारा करना उनकी संस्कृति का हिस्सा है और आमतौर पर खुशी के मौकों पर उनके यहां ऐसा होता रहता है.
साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में अर्धशतक पूरा करने के बाद किया था. इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी. दूसरी ओर उसी मैच में डबल्यूके विकेट लेने के समय हारिस रऊफ ने भी 6-0 का इशारा किया था. चूंकि इसी साल पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे, उस वजह से साहिबजादा और हारिस के इशारों को बहुत ज्यादा संवेदनशील माना गया था. रऊफ ने साथ ही फाइटर जेट को गिराए जाने का भी इशारा किया था.
हारिस रऊफ ने खुद को निर्दोष बताया
दूसरी ओर हारिस रऊफ ने सुनवाई में खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि ‘6-0’ का इशारा किसी भी संदर्भ में भारत से नहीं जुड़ा था. सुनवाई के दौरान ICC अधिकारियों ने भी माना कि ‘6-0’ वाले इशारे का कोई ठोस अर्थ नहीं निकाला जा सकता. वहीं हारिस रऊफ ने भी कहा कि इस इशारे का भारत से कोई लेना देना ही नहीं है.
ये भी संभावनाएं बनी हुई हैं कि हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को मैच फीस का 50 प्रतिशत या 100 प्रतिशत जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान ने लिया बड़ा फैसला, पूरे टूर्नामेंट को कर दिया बॉयकॉट, मचा बवाल