Four contenders, who will be the player of the tournament ind vs pak final | एशिया कप में कौन होगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: भारत और पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी दावेदार, अभिषेक को शाहीन से चुनौती

Four contenders, who will be the player of the tournament ind vs pak final | एशिया कप में कौन होगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: भारत और पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी दावेदार, अभिषेक को शाहीन से चुनौती


स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशिया कप 2025 ने हमें थ्रिल, ड्रामा और रोमांच सब कुछ दिया। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल बाकी है। दुबई स्टेडियम में फाइनल की रात डिसाइड करेगी कि इस एशिया कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन होगा?

फाइनल में आज पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हमने टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर्स के लिए दोनों टीमों से दो-दो नाम चुने। भारत से अभिषेक शर्मा की निडर बल्लेबाजी, कुलदीप यादव की जादुई स्पिन और पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी का ऑलराउंड प्रदर्शन और हारिस रउफ की तेज रफ्तार।

स्टोरी में इन चारों में कौन बन सकता है प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट…

1. अभिषेक शर्मा- टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर एशिया कप 2025 के टॉप स्कोरर अभिषेक शर्मा ने भारत को हर मैच में तेज शुरुआत दी है। वे अब तक 6 इनिंग में 51 की औसत से 309 रन बना चुके हैं। अभिषेक ने पिछले 3 मैचों में लगातार तीन फिफ्टी लगाई है।

अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही 50 से ज्यादा बाउंड्री लगाकर अभिषेक ने विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत की लगभग हर जीत में अभिषेक की तेजतर्रार बल्लेबाजी की भूमिका रही। ओपनिंग पर जाकर उन्होंने तेज शुरुआत दी और मिडिल ओवर्स तक रन गति बनाए रखी।

प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदार अभिषेक अब तक इस टूर्नामेंट में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच भी बन चुके हैं।

2. कुलदीप यादव- टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन से सभी टीमों को परेशान किया है। उन्होंने अपनी गुगली और फ्लिपर से भारत को मिडिल ओवर्स में विकेट दिलाया है। अब तक 6 मैचों में कुलदीप मात्र 6 की इकोनॉमी से 13 विकेट ले चुके हैं।

वे एक टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी हैं। दुबई की पिच पर कुलदीप ने शानदार बॉलिंग की है। वे इस एशिया कप में 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं।उन्होंने UAE के खिलाफ 4 और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 3 विकेट निकाले थे।

3. शाहीन शाह अफरीदी- बैट और बॉल दोनों के साथ कमाल किया पाकिस्तान के पास भी प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के दो बड़े दावेदार हैं। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ। अफरीदी इस एशिया कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव बनकर निकले। उन्होंने शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दी। उनकी स्विंग और पेस इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ताकत रही।

वहीं बल्लेबाजी में शाहीन ने लोअर आर्डर में आकर तेज बैटिंग करके पाकिस्तान को कई बार मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के टॉप विकेट टेकर हैं। शाहीन अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। बैटिंग में भी शाहीन ने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए, इसमें भारत के खिलाफ नाबाद 16 बॉल पर 33 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।

शाहीन ने भी इस एशिया कप में UAE और बांग्लादेश के खिलाफ दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया।

4. हारिस रउफ- पेस से सबको चौंकाया पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने डेथ ओवर्स में अपने स्पेल से मैच पलटे। तेज रफ्तार गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर ने उन्हें भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में शामिल कर दिया है। रउफ टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जीत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उन्होंने इस मैच 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाया। रउफ लगातार 140+ स्पीड से बॉलिंग करते हैं। भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में रउफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का विकेट निकाला था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply