स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की यह फोटो 6 सितंबर के प्रैक्टिस सेशन की है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने वाली है। उससे पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज के रोल के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई के ICC अकादमी में भारतीय टीम के दूसरे ट्रेनिंग सेशन में जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग ड्रिल में ज्यादा समय बिताते देखा गया, जबकि संजू सैमसन ने कुछ समय थ्रो-डाउन प्रैक्टिस की और ज्यादातर समय आइसबॉक्स पर बैठे दिखे।
ट्रेनिंग सेशन में जितेश को कोच गौतम गंभीर से ज्यादा बातचीत करते देखा गया। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट जितेश को पहले कुछ मैचों में विकेटकीपर के रूप में प्राथमिकता दे सकता है। वहीं, गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने काफी समय तक नेट में पसीना बहाया।
KCL में सैमसन का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग (KCL) में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 42 गेंदों में शतक लगाया, और पूरे लीग में 368 रन बनाए। उनकी फॉर्म और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की स्ट्रेंथ उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है। हालांकि, शुभमन गिल की वापसी और उप-कप्तानी ने सैमसन के ओपनिंग स्लॉट को खतरे में डाल दिया है।
दूसरी ओर, जितेश शर्मा ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार फिनिशिंग स्किल दिखाई, जिसमें 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन शामिल हैं। उनकी मिडिल-ऑर्डर में की क्षमता उन्हें इस रेस में आगे रखती है।
गावस्कर बोले- सैमसन को नंबर-3 पर आजमाया जाए
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जितेश को मिडिल-ऑर्डर में बेहतर ऑप्शन बताया है, जबकि सैमसन का टॉप-ऑर्डर में रिकॉर्ड शानदार है। दूसरी ओर, सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि सैमसन को नंबर 3 या फिनिशर के रूप में आजमाया जा सकता है।
वर्ल्ड कप के बाद बुमराह की टी-20 फॉर्मेट में वापसी
बुमराह की टी-20 फॉर्मेट में वापसी हो रही है। उन्होंने आखिरी बार 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रिजटाउन में खेला था, जहां उनके 2/18 के शानदार प्रदर्शन ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात रन से जीत दिलाई थी। बुमराह को उस टूर्नामेंट में 15 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो टेस्ट मिस करने के बाद आलोचनाओं का सामना करने वाले बुमराह 40 दिन के ब्रेक के बाद टीम में लौटे हैं। अभ्यास के दौरान उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा गया।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा भारत अपने टी-20 एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला दुबई में होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा।
—————————————-
एशिया कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
एशिया कप कभी वनडे तो कभी टी-20 फॉर्मेट में क्यों; जानिए किस चैनल पर LIVE देख सकेंगे मुकाबले

9 सितंबर से एशिया कप का 17वां संस्करण शुरू होगा। 1984 से अब तक 16 बार का आयोजन हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होना है। 6 सवालों के जवाब में जानिए एशिया कप से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पढ़ें पूरी खबर