Man arrested for demanding ransom of Rs 1 crore from Kapil Sharma | कपिल शर्मा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बंगाल से पकड़ा; गोल्डी बरार ग्रुप का मेंबर बताकर 1 करोड़ मांगे थे

Man arrested for demanding ransom of Rs 1 crore from Kapil Sharma | कपिल शर्मा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बंगाल से पकड़ा; गोल्डी बरार ग्रुप का मेंबर बताकर 1 करोड़ मांगे थे


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले शख्स को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स की पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दिलीप चौधरी खुद को गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बताकर कपिल शर्मा को मेल भेजकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था।

पुलिस ने उसे एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 30 सितम्बर तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वास्तव में आरोपी का गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से कोई संबंध है।

यहां जानिए कपिल शर्मा को कब-कब मिली धमकियां और हुए कैफे पर हमले…

  • पहला हमला 10 जुलाई को हुआ : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था। हमलावर ने 10 से 12 राउंड फायरिंग का वीडियो भी बनाया था। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाड्डी ने ली थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर बताया था कि कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उसने कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी थी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।
  • दूसरा हमला 7 अगस्त को हुआ : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर 7 अगस्त को दूसरी बार फायरिंग की थी। फायरिंग के वक्त कैफे बंद था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैफे की खिड़कियों में 6 गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली थी। इसको लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। इसमें कहा गया था कि आज जो ये कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में फायरिंग हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसको हमने कॉल की थी। इसको रिंग नहीं सुनाई दी, तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग न सुनेगी तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे।
  • सलमान खान के साथ काम करने पर भी धमकाया था : लॉरेंस गैंग अभिनेता सलमान खान को कई बार धमकी दे चुका है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले एपिसोड में सलमान नजर आए थे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैंग के एक सदस्य ने ऑडियो जारी कर धमकी दी कि जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे भी जान से मार दिया जाएगा।
  • आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी थी : खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं। पन्नू ने कहा था- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं? जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी।

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं

कपिल शर्मा ने दूसरे हमले से 3 दिन पहले ही अपने कैफे पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। कपिल ने आगे लिखा कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

कनाडा में उठी चुकी लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग

कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद कुख्यात लॉरेंस गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग भी उठ चुकी है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी और अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने यह मांग की है। उधर, कनाडा की अपराध नियंत्रण मंत्री रूबी सहोता ने इस मांग पर कहा है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर गैंग मानदंड पूरे करता है तो इसे इसे आतंकी संगठन घोषित करने में देर नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply