Asia Cup 2025: बीच टूर्नामेंट इस भारतीय खिलाड़ी का बड़ा फैसला, टीम इंडिया को छोड़ रवाना हुए इंग्लैंड

Asia Cup 2025: बीच टूर्नामेंट इस भारतीय खिलाड़ी का बड़ा फैसला, टीम इंडिया को छोड़ रवाना हुए इंग्लैंड


Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का सफर शानदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ रहा है. पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरूआत की है. अब भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हाई-वोल्टेज मुकाबला होना है, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अचानक एशिया कप स्क्वॉड छोड़ इंग्लैंड का रुख कर लिया है.

क्यों छोड़ा टीम इंडिया का साथ?

दरअसल, वाशिंगटन सुंदर को इस टूर्नामेंट के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल किया गया था. ऐसे में उनके इस टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने की संभावना बहुत कम थी. इसी बीच उन्हें इंग्लिश काउंटी टीम हैम्पशायर से खेलने का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. सुंदर अब काउंटी चैंपियनशिप में दो मैचों के लिए हैम्पशायर का हिस्सा बन गए हैं.

हैम्पशायर ने क्या कहा?

हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर का स्वागत किया और लिखा, “हमे सुंदर के टीम के लिए साइनिंग करने के बारे में पूरा भरोसा था. आपका स्वागत है वाशी! भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैम्पशायर की ओर से रोज एंड क्राउन के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए खेलेगें.”

क्लब के क्रिकेट निदेशक गाइल्स व्हाइट ने भी सुंदर को लेकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “हम वाशिंगटन को टीम में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज शानदार रही थी और हमें भरोसा है कि वे समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले दो बड़े मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे.”

इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर का हालिया इंग्लैंड दौरा यादगार रहा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था. बल्लेबाजी में उन्होंने 284 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 47 का रहा. इस सीरीज में सुंदर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में एक शानदार शतक भी लगाया था.

गेंदबाजी में भी सुंदर ने शानदार फॉर्म दिखाया. उन्होंने  38.57 की औसत से 7 विकेट झटके थे. यही फॉर्म देखकर हैम्पशायर ने उन्हें काउंटी सीजन के आखिरी हिस्से के लिए चुना है.

टीम इंडिया पर असर?

सुंदर के जाने से टीम इंडिया की एशिया कप की तैयारियों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे रिजर्व स्क्वॉड में थे और उन्हें मैच खेलने का मौका नही मिलता. 



Source link

Leave a Reply