Bangladesh Vs Hong Kong Asia Cup LIVE Score Update | Litton Das | बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में पहला मैच जीता: हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया; लिटन दास ने 59, तौहीद हृदॉय ने 35 रन बनाए

Bangladesh Vs Hong Kong Asia Cup LIVE Score Update | Litton Das | बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में पहला मैच जीता: हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया; लिटन दास ने 59, तौहीद हृदॉय ने 35 रन बनाए


अबू धाबी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराया। टीम ने 144 रन का टारगेट 17.4 ओवर में 3 विकेट पर चेज किया। तौहीद हृदॉय 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि कप्तान लिटन दास 59 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हॉन्ग कॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बनाए थे। परवेज हुसैन इमोन 19 और तंजीद हसन 14 रन बनाकर आउट हुए। अतीक इकबाल ने 2 और आयुष शुक्ला ने एक विकेट मिला।

हॉन्ग कॉन्ग के निजाकत खान 42 रन, जीशान अली 30 रन और कप्तान यासिम मुर्तजा 28 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके। रिशाद ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे किए। मैच का स्कोरबोर्ड

खास बातें…

  • लिटन दास (78 छक्के) ने बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिेकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने महमुदुल्लाह (77 छक्के) को पीछे छोड़ा।
  • बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के मैच में सबसे बड़ा एग्रीगेट बना है। अबू धाबी में 287 रन बने। पिछला रिकॉर्ड 222 रन का है।

लिटन दास प्लेयर ऑफ द मैच

लिटन-हृदॉय की अहम साझेदारी

हॉन्ग कॉन्ग लगभग बाहर, बांग्लादेश नंबर-2 पर आया

बांग्लादेश यह मैच जीतकर ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर आ गया है। टीम के पास एक मैच के बाद 2 अंक हैं। वहीं, लगातार दूसरा मैच हारने के बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम मौजूदा एशिया कप से लगभग बाहर हो गई है। टीम के पास कोई अंक नहीं है। उसे सुपर-4 की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही श्रीलंका के अन्य दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने की प्रर्थना करनी होगी, ताकि उसका नेट रन रेट बांग्लादेश और अफगानिस्तान से ज्यादा हो जाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
  • हॉन्ग कॉन्ग : यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली, बाबर हयात, अंशुमन रथ, निजाकत खान, कल्हान मार्क छल्लू, किंचित शाह, ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल और एहसान खान।

अपडेट्स

06:33 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

लिटन दास प्लेयर ऑफ द मैच

06:19 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

लिटन दास 59 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की पहली बॉल पर लिटन दास 59 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अतीक इकबाल ने बोल्ड कर दिया। इकबाल ने दूसरा विकेट हासिल किया। उनके ओवर की चौथी बॉल पर तौहिद ने एक रन लेकर अपनी टीम को 3 विकेट की जीत दिलाई।

05:57 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

लिटन दास की फिफ्टी

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 33 बॉल पर अर्धशतक लगाया।

05:45 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

35 गेंद बाद बाउंड्री आई, BAN का स्कोर 100 रन

13वें ओवर की पहली बॉल पर लिटन दास ने रिवर स्वीप करके चौका लगाया। बांग्लादेशी टीम की ओर से 35 बॉल के बाद बाउंड्री आई। पिछली बाउंड्री 7वें ओवर की चौथी बॉल पर आई थी। तब भी लिटन ने चौका लगाया था।

इसी ओवर में लिटन दास और तौहीद हृदॉय ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की। टीम ने 47 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया था।

05:09 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर 51/2

144 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश ने मिलीजुली शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर के खेल में दो विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए। तंजीद हसन (14 रन) को अतीक इकबाल, परवेज हुसैन इमोन (19 रन) को आयुष शुक्ला ने कैच आउट कराया।

04:54 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

BAN का पहला विकेट गिरा, इमोन आउट

आयुष शुक्ला ने परवेज हुसैन इमोन को कैच कराया।

आयुष शुक्ला ने परवेज हुसैन इमोन को कैच कराया।

तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवाया। परवेज हुसैन इमोन (19 रन) को आयुष शुक्ला ने बाबर हयात के हाथों कैच कराया। आयुष ने हॉन्ग कॉन्ग की ओर से 50 विकेट भी पूरे कर लिए।

आयुष ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए।

आयुष ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए।

04:44 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

लगातार दो चौकों से खुला बांग्लादेश का खाता

बांग्लादेश ने 144 रन के रन चेज की शुरुआत चौके से की। परवेज हुसैन इमोन ने नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे आयुष शुक्ला के ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर लगातार दो चौके लगाए। इस ओवर में 9 रन बने।

04:35 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

इनिंग ब्रेक : बांग्लादेश को 144 रन का टारगेट

04:22 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

तस्कीन को दूसरा विकेट, ऐजाज खान आउट

20वां ओवर डाल रहे तस्कीन अहमद ने ऐजाज खान को पवेलियन की राह दिखाई। उन्हें मैच में दूसरा विकेट मिला।

04:13 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

रिशाद के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 विकेट पूरे

रिशाद हुसैन ने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी 2 बॉल पर निजाकत खान और किंचित शाह को पवेलियन भेजा। निजाकत 42 और किंचित शून्य पर आउट हुए।

04:04 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

यासिम मुर्तजा रनआउट, 46 रन की साझेदारी टूटी

18वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने चौथा विकेट गंवाया। यहां कप्तान यासिम मुर्तजा 28 रन बनाकर रनआउट हो गए। वे निजाकत के शॉर्ट पर रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक से आगे निकले, लेकिन कन्फ्यूजन के बाद आधी पिच पर रुक गए। इधर, गेंदबाज रहमान ने रिशाद हुसैन के थ्रो पर उन्हें रनआउट किया।

03:49 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

मुर्तजा के छक्के से हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 100 पार

15वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। कप्तान यासिम मुर्तजा ने मेहदी हसन की गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर 100 पार पहुंचाया।

03:34 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

तंजीम हसन को दूसरा विकेट, जीशान अली आउट

जीशान अली 30 रन बनाकर आउट हुए।

जीशान अली 30 रन बनाकर आउट हुए।

12वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां जीशान अली 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया।

जीशान ने निजाकत के साथ 41 बॉल पर 41 रन की साझेदारी की।

जीशान ने निजाकत के साथ 41 बॉल पर 41 रन की साझेदारी की।

03:16 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

जीशान के चौके से हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर 50 पार

9वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग चाइना ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। जीशान अली ने रियाद हुसैन के ओवर की चौथी बॉल पर चौका लगाकर टीम स्कोर 50 पार पहुंचाया।

03:10 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हॉन्ग कॉन्ग की धीमी शुरुआत, पावरप्ले में स्कोर 34/2

टॉस हारकर बैटिंग कर रही हॉन्ग कॉन्ग की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6 ओवर के खेल में दो विकेट गंवाकर 34 रन बनाए। जीशान अली और निजाकत अली खेल रहे हैं।

03:03 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

तंजीम हसन ने बाबर हयात को बोल्ड किया

तंजीम ने बाबर हयात को बोल्ड किया।

तंजीम ने बाबर हयात को बोल्ड किया।

5वें ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां बाबर हयात 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तंजीम हसन साकिब ने ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ड कर दिया। तीसरी बॉल पर हयात ने तंजीम की बॉल पर छक्का लगाया था।

बाबर का विकेट सेलिब्रेट करते बांग्लादेश के खिलाड़ी।

बाबर का विकेट सेलिब्रेट करते बांग्लादेश के खिलाड़ी।

02:43 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हॉन्ग कॉन्ग का पहला विकेट गिरा, अंशुमन आउट

अंशुमन का विकेट सेलिब्रेट करते बांग्लादेशी खिलाड़ी।

अंशुमन का विकेट सेलिब्रेट करते बांग्लादेशी खिलाड़ी।

दूसरे ओवर में हॉन्ग कॉन्ग ने पहला विकेट गंवाया। अंशुमन रथ 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया।

02:40 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

मेहदी ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए

नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे मेहदी हसन ने महज 2 रन खर्च किए। उनकी पहली बॉल पर सिंगल आया, जबकि दूसरी बॉल वाइड रही। शेष 4 गेंदों पर रन नहीं आया।

02:19 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

02:06 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान लिटन दास ने कहा- यह हमारा पहला मैच है, हम नहीं जानते कि पिच कैसा बिहेव करेगी। हम 3 पेसर्स और 2 स्पिनर्स के साथ उतर रहे हैं। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान ने बताया कि उनकी टीम बिना बदलाव के उतर रही है।

01:23 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स

01:22 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हेड टु हेड : बांग्लादेश को हरा चुका है हॉन्ग कॉन्ग

टी-20 हेड टु हेड में बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच महज एक मैच खेला गया है। इनमें बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी थी। यह मुकाबला 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था।

01:21 PM11 सितम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पिच रिपोर्ट: टॉस जीतकर गेंदबाजी करना पसंद करेंगी टीमें

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती हैं।

इस मैदान पर अब तक 91 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 रन चेज और 42 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं।

यहां एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से हराया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply