Rajasthan Kota Anantapur Police Station Deepshi: Fire broke out in a multi-storey flat, two children died. Father is a coaching faculty, mother is an actor, younger son is an actor. | कोटा में फ्लैट में आग,टीवी-एक्टर सहित 2 भाइयों की मौत: शॉर्ट सर्किट के बाद फैले धुएं से दम घुटा; पिता कोचिंग टीचर, मां बॉलीवुड एक्ट्रेस – Kota News

Rajasthan Kota Anantapur Police Station Deepshi: Fire broke out in a multi-storey flat, two children died. Father is a coaching faculty, mother is an actor, younger son is an actor. | कोटा में फ्लैट में आग,टीवी-एक्टर सहित 2 भाइयों की मौत: शॉर्ट सर्किट के बाद फैले धुएं से दम घुटा; पिता कोचिंग टीचर, मां बॉलीवुड एक्ट्रेस – Kota News


कोटा में फ्लैट में आग लगने से एक टीवी एक्टर सहित दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा तो तुरंत दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।

.

जहां दोनों का डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा आनंदपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात 2 बजे हुआ। हादसे में जिन 2 बच्चों की मौत हुई है उनमें से एक वीर (10) टीवी एक्टर था। वो एक मूवी के लिए भी तैयारी कर रहा था।

घर में अकेले थे दोनों बच्चे

मृतक बच्चों में बड़ा बेटा शौर्य (15) निजी कोचिंग से IIT की तैयारी कर रहा था, जबकि छोटा बेटा वीर मुंबई में सीरियल और राजस्थानी गानों में रोल अदा कर चुका था। वीर की पहचान बाल कलाकार के रूप में भी थी।

घटना आनंदपुरा थाना क्षेत्र के पत्थर मंडी इलाके की दीप श्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की है। बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। देखते ही देखते धुआं पूरे फ्लैट में फैल गया। इसी दौरान घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

वीर मुंबई में सीरियल और राजस्थानी गानों में रोल अदा कर चुका था।

वीर मुंबई में सीरियल और राजस्थानी गानों में रोल अदा कर चुका था।

पिता निजी कोचिंग मे फैकल्टी

बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा की एक निजी कोचिंग में फैकल्टी हैं। वहीं मां रीता शर्मा मूल रूप से एक्ट्रेस हैं। मिस बुल्गारिया का खिताब भी जीत चुकी है। वह इन दिनों मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं। हादसे के समय पिता भी किसी काम से बाहर गए हुए थे। बच्चे घर पर अकेले थे।

कुछ समय पहले परिवार ने नई मर्सिडीज कार खरीदी थी और घर में खुशियां थीं।

कुछ समय पहले परिवार ने नई मर्सिडीज कार खरीदी थी और घर में खुशियां थीं।

कुछ दिन पहले ही खरीदी थी कार

कुछ ही समय पहले परिवार ने नई मर्सिडीज कार खरीदी थी और घर में खुशियां थीं। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और सोसायटी को गहरे सदमे में डाल दिया।

घटना की सूचना पर आनंदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे ने पूरे कोटा शहर को झकझोर दिया है।



Source link

Leave a Reply