यह तस्वीर 26 सितंबर की है, जब सिंगर खान साब की मां को सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था। इस दौरान खान साब रोते पिता को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।
मशहूर पंजाबी सिंगर खान साब के पिता इकबाल मुहम्मद (70) का निधन हो गया। सोमवार सुबह वह बाथरूम में नहा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उनको जालंधर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
.
जिससे उन्होंने अंतिम सांस ली। 17 दिन पहले ही खान साब की मां परवीन बेगम का निधन हुआ था। इससे खान साब के पिता काफी दुखी थे। खान साब कनाडा से शो रद्द कर कपूरथला लौटे और मां को सुपुर्द ए खाक किया था।
इस दौरान खान साब के पिता बहुत दुखी नजर आ रहे थे। पत्नी की मौत की जुदाई से उन्हें गहरा सदमा लगा था। 3 हफ्ते के भीतर माता-पिता की मौत से सिंगर और उनके परिवार में शोक की लहर है।

पत्नी परवीन बेगम की मौत के बाद इकबाल मोहम्मद गहरे सदमे में थे। प्रवीन बेगम को सुपुर्द ए खाक किए जाने के वक्त भी वह बहुत दुखी थे। इस दौरान परिजन उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। पत्नी की मौत के बाद से वे गुमसुम थे।

मां परवीन बेगम और पिता इकबाल मुहम्मद के साथ खुश नजर आ रहे खान साब।- फाइल फोटो

पिता इकबाल मुहम्मद के साथ सिंगर खान साब की फाइल फोटो।
कपूरथला में जन्मे, गैरी संधू ने दिया खान साब नाम सिंगर खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ। उनका असली नाम इमरान खान है। पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ एल्बम करने के दौरान संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साब कर दिया। इसका खुलासा खुद खान साब ने कपिल शर्मा के शो में किया था। इसके बाद वह खुद भी इसी नाम से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
