Faridabad World champion boxer Mary Kom’s house burgled | sector 46 | फरीदाबाद में बॉक्सर मैरी कॉम के घर चोरी: इवेंट में भाग लेने मेघालय गई थी वर्ल्ड चैंपियन; CCTV में भागते दिखे 6 युवक – Faridabad News

Faridabad World champion boxer Mary Kom’s house burgled | sector 46 | फरीदाबाद में बॉक्सर मैरी कॉम के घर चोरी: इवेंट में भाग लेने मेघालय गई थी वर्ल्ड चैंपियन; CCTV में भागते दिखे 6 युवक – Faridabad News


फरीदाबाद में बॉक्सर मैरी कॉम के घर से सामान चोरी कर भाग कर जाते हुए चोर

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम के फरीदाबाद सेक्टर-46 स्थित घर में चोरी हो गई। चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब घर में कोई नहीं था। मैरी कॉम बीते दो हफ्ते से एक इवेंट में भाग लेने के लिए मेघालय गई हुई हैं। चोरों का

.

सूरजकुंड थाना पुलिस सूचना पर घर पहुंची और जरूरी सबूत एकत्रित किए है। घर से चोरी के बाद 6 चोरों की तस्वीरें सामान लेकर जाते हुए कालोनी मे लगे एक कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर मैरी कॉम

24 सिंतबर की रात में हुई चोरी

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम पिछले तीन साल से फरीदाबाद के सेक्टर -46 स्थित मकान नंबर 300 में अपने परिवार के साथ रह रही है। बीते दो हफ्ते से मैरी कॉम एक इवेंट में भाग लेने के मेघायल गई हुई है। इसलिए घर पर कोई मौजूद नही था।

पडोसी अतीत ने बताया कि 24 सिंतबर की सुबह करीब 4 बजे के करीब 6 चोर मैरी कॉम के घर के अंदर से सामान लेकर भागते हुए सीसीटीवी में रिकार्ड हुए है। उन्होंने बताया कि पहले एक चोर बैग लेकर जाता है उसके दूसरा चोर टीवी लेकर जाता है । इसके बाद तीसरा चोर स्कूटर पर एक पोटली लेकर जाता है। जिसके बाद तीन चोर पैदल भागते हुए सामान लेकर जाते है।

देखें घर में चोरी से जुड़ी 2 तस्वीरें…

मैरी कॉम के घर पर जांच करते हुए पुलिस

मैरी कॉम के घर पर जांच करते हुए पुलिस

सेक्टर -46 स्थित बॉक्सर मैरी कॉम का घर

सेक्टर -46 स्थित बॉक्सर मैरी कॉम का घर

26 सिंतबर को चोरी का खुलासा

मैरी कॉम के घर में चोरी का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखा। पड़ोसी अतीत ने बताया कि उनके पास फोन आया है कि मैरी कॉम के घर से चोर सामान चोरी कर ले गए है। अतीत ने बताया कि उन्होंने उसी समय मैरी कॉम से मोबाइल पर संपर्क करने की कशिश की लेकिन बात नही हो पाई। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। कुछ समय बाद मैरी कॉम से सपंर्क हुआ तो हमने उनको सीटीवी की फोटो भेज कर जानकारी दी।

पड़ोसी संदीप बंसल ने बताया कि मैरी कॉम पिछले तीन साल से फरीदाबाद के इस मकान में रह रही थीं। उनके घर पर चोरी की वारदात से आसपास के लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है। इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

घर के बाहर मिले बैग की जांच करती पुलिस

घर के बाहर मिले बैग की जांच करती पुलिस

घर सेल करना चाहती है मैरी कॉम

पड़ोसी संदीप बंसल ने बताया कि पहले वो उनको रोजाना घर पर देखा करते थे। लेकिन पिछले करीब 3 महीने से वो घर पर नजर नही आई ना ही परिवार को कोई दूसरा सदस्य नजर आया। उन्होंने सुना था कि मैरी कॉम इस घर को सेल करना चाहती है। इसी घर में कुछ बच्चें ट्रेनिंग के लिए आते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से कोई दिखाई नही दिया।

टीवी को लेकर जाता चोर

टीवी को लेकर जाता चोर

27 सिंतबर की शाम को पुलिस पहुंची

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के घर पर चोरी की वारदात की सूचना मिलने के बाद सूरजकुंड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची । जिसके बाद पुलिस से घटना स्थल की जांच की। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए है। पुलिस ने आस-पास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया। है।

पुलिस की 7 टीमें चोरों की तलाश में जुटी

सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि , पुलिस की 7 टीमें बनाई गई है जो चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस को चोरों के जो सीसीटीवी मिले है उनके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। जल्द ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।



Source link

Leave a Reply