Actress Nehal Vadoliya makes serious allegations against Subhash Ghai | एक्ट्रेस नेहल वडोलिया का सुभाष घई पर संगीन आरोप: कहा- घर में किस करने की कोशिश की; फिल्ममेकर के मैनेजर को डेट कर रही थीं एक्ट्रेस

Actress Nehal Vadoliya makes serious allegations against Subhash Ghai | एक्ट्रेस नेहल वडोलिया का सुभाष घई पर संगीन आरोप: कहा- घर में किस करने की कोशिश की; फिल्ममेकर के मैनेजर को डेट कर रही थीं एक्ट्रेस


44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विवादित रियलिटी शो हाउस अरेस्ट में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने फिल्ममेकर सुभाष घई पर संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि एक रोज वो बॉयफ्रेंड के साथ सुभाष घई के घर गई थीं। वो नशे में थीं, इस बीच सुभाष घई ने उन्हें किस करने की कोशिश की।

हाल ही में गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में नेहल ने कहा, ‘सुभाष घई का मैनेजर ठीक उसी समय मेरा बॉयफ्रेंड बना था। फिजिकली कुछ भी नहीं था। थोड़े दिन में उसने मुझे बोला कि मैं तुम्हें सुभाष घई के घर लेकर जा रहा हूं। मैं अल्कोहल कंज्यूम करती थी तो हम रेड वाइन पी रहे थे। एक अलग रूम था, जहां हम पी रहे थे। जैसे ही ग्लास उठाने गई वो गिर गया तो वो मोमेंट हो गया कि ओह माय गॉड ये क्या हो गया। वो बोलते हैं सुभाष जी कि चलो बालकनी, मैं तुम्हें दिखाता हूं बाहर हमारी बालकनी से कैसा दिखता है।’

नेहल ने आगे कहा- वो मुझे बोलते हैं तुम्हें पता है तुम्हारी हंसी बहुत ब्यूटीफुल है। तुम बहुत कुछ कर सकती हो बॉलीवुड में। तुम्हारा बहुत बड़ा नाम हो जाएगा। तुम हंसती हो तो कितनी प्यारी लगती हो। तुम बहुत सेक्सी हो। ऐसी बातें करने लगे तो मुझे थोड़ा अजीब लगा। मैंने बोला, थैंक यू सर। मैं अंदर चली गई। मेरे बॉयफ्रेंड के सामने मुझे लगा कि कुछ कर ना ले। फिर मैं और मेरा बॉयफ्रेंड हम लोग चले गए दूसरे रूम में जहां वाशरूम था। मैं अंदर वाशरूम में गई और मेरा बॉयफ्रेंड जो अभी-अभी बना था उसको भी यूज करना था वाशरूम। तो मैं गई उसके बाद वो गया। मैं जैसे ही बाहर निकली वो रूम में सुभाष जी आ गए। मुझे लगा कि उनको वॉशरूम जाना होगा। वो सीधा आ रहे हैं। एक पॉइंट ऐसा आया कि वो इतना क्लोज आ गए कि मैं तो पूरा शॉक्ड हो गई।’

आगे नेहल ने कहा, ‘उनकी आंखें बंद थी। तब मूवमेंट ही नहीं था कि मैं पीछे हट पाऊं या कुछ कर पाऊं। मैं साइड गई, तो उनके लिप्स मेरे गाल पर लगे। उन्होंने किस कर लिया और मेरे बॉयफ्रेंड को मैंने बोला उसने मुझे किस किया गाल पर और वो मुझे लिप पर किस करने वाला था तुम मुझे लेकर कहां आए हो। तुम इसके मैनेजर हो मतलब तुम्हें ये सारी चीजें पहले से ही पता थीं पहले तो यहां से निकलना पड़ेगा और मुझे अभी तुम पर भी ट्रस्ट नहीं है। मैं उस पर भी भड़क गई।

नेहल ने बताया कि इस इंसिडेंट के बाद उन्होंने उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया। बता दें कि नेहल अपनी बोल्डनेस की वजह से पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस मस्तराम, फुलझड़ी और जलेबी बाई जैसी सी-ग्रेट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

नेहल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी छोटा सा रोल निभाया है।

नेहल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी छोटा सा रोल निभाया है।



Source link

Leave a Reply