16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म दबंग डायरेक्ट कर चुके अभिनव कश्यप ने हाल ही में सलमान खान पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने सलमान को बदतमीज और गुंडा कहा है। अब हाल ही में सलमान ने बिना नाम लिए अभिनव को करारा जवाब दिया है। सलमान का कहना है कि जिन लोगों के पास कोई काम नहीं है वो पॉडकास्ट में जाकर ऊटपटांग बातें करते हैं।
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने बतौर बर्थडे गिफ्ट सलमान से कहा कि वो उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बना लें। इस पर सलमान खान ने बिना नाम लिए अभिनव कश्यप के आरोपों पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘जो लोग मुझसे अटैच हो रहे हैं, एक जो अटैच हुए थे मेरे साथ, उनकी भी बज रही है। बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंटशंट बोल रहे हैं, जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है, जिन्होंने मेरी तारीफ की है, अब वो मुझे पसंद नहीं करते।’
‘वो जो पॉडकास्ट में आकर टाइमवेस्ट करते हैं, मनगढंत बातें बोलते हैं। जो भी उनके मन में आया है, झूठ, ऊटपटांग बातें करते हैं वो इसलिए क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। मेरी उनसे दरख्वास्त है कि कुछ काम कर लोग।’
आगे सलमान ने कहा है, ‘इसलिए मैं आप सब लोगों से भी मेरी दरख्वास्त है कि दोस्तों काम से बेहतर कुछ नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं या आपके साथ क्या हो रहा है। सुबह उठिए, नहाइए और काम करिए।’

अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म दबंग डायरेक्ट की थी।
क्या हैं अभिनव कश्यप के आरोप
दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने हाल ही में द स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान को गुंडा कहा था। उन्होंने कहा था, सलमान को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह सिर्फ एहसान करता है काम पर आकर। उसे एक्टिंग से ज्यादा सेलिब्रिटी होने की ताकत पसंद है, लेकिन उसे एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा है। मुझे यह बात दबंग से पहले नहीं पता थी। सलमान बदतमीज है, गंदा इंसान है।’