Punjabi Singer Rajvir Jawanda Injured in Bike Accident; Friend Appeals to Fans: ‘Please Pray for His Quick Recovery | जवंदा के लिए दिलजीत दोसांझ की इमोशनल अपील: कनाडा में स्टेज से बोले-मेरे फैंस राजवीर के ठीक होने की दुआ करें, दुआओं में बड़ी शक्ति – Punjab News

Punjabi Singer Rajvir Jawanda Injured in Bike Accident; Friend Appeals to Fans: ‘Please Pray for His Quick Recovery | जवंदा के लिए दिलजीत दोसांझ की इमोशनल अपील: कनाडा में स्टेज से बोले-मेरे फैंस राजवीर के ठीक होने की दुआ करें, दुआओं में बड़ी शक्ति – Punjab News



दिलजीत दोसांझ विदेश में स्टेज शो से सिंगर राजवीर जवंधा के लिए सच्चे दिल से दुआ करने की अपील करते।

पंजाब के जालंधर में दोसांझा गांव के रहने वाले दिलजीत दोसांझ ने सिंगर राजवीर के लिए इमोशनल अपील की है। दिलजीत में कनाडा में शो के दौरान स्टेज से कहा कि मेरे सभी फैंस राजवीर वीर के लिए दुआ करें। वह जल्द से जल्द ठीक हों।

.

दिलजीत ने कहा कि दुआओं में बड़ी शक्ति होती है। राजवीर मेरा भाई है और वह बहुत अच्छा गाता है। बहुत ही प्यारा गायक है। उसके स्टेज शो भी बहुत अच्छे होते हैं। वह तो कभी किसी कंट्रोवर्सी में भी नहीं फंसा। इसलिए राजवीर को वाहेगुरु सेहतयाबी दे। वह ठीक होकर फिर से स्टेज पर लौटें।

हिमाचल में बाइक दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए हैं जवंदा पंजाबी गायक और अपने शानदार कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाने वाले राजवीर जवंदा का हिमाचल के बद्दी-शिमला रोड पर बाइक के आगे पशु आ जाने से बुरी तरह घायल हो गए। उनको गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पातल मे दाखिल करवाया गया। यहां पर वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनके हेल्थ बुलेटन में डॉक्टरों ने सेहत में धीरे-धीरे सुधार आता दिखने का दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब वह बाइक पर सवार थे। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके बाद उनके करीबी और शुभचिंतकों ने प्रशंसकों से उनके लिए दुआ करने की अपील की है।

जल्द ठीक होने की दुआ की अपील राजवीर जवंदा के करीबी दोस्त दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक भावनात्मक अपील जारी की है। उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा भाई राजवीर जवंदा बहुत ही अच्छा गाते हैं। दुआओं में बहुत असर होता है, इसलिए सभी प्रशंसक सच्चे दिल से उनके लिए प्रार्थना करें ताकि वह जल्द से जल्द ठीक होकर दोबारा स्टेज पर लौट सकें और पहले की तरह शो कर सकें।

दिलजीत बोले-सच्चे दिल से की दुआ परमात्मा पूरी करते हैं दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि मेरे भाई जवंदा के लिए सच्चे दिल से दुआ करें। जब किसी के लिए सच्चे दिल से दुआ की जाती है तो वह सीधे परमात्मा तक पहुंचती। वह सीधी वाहेगुरु तक पहुंचती है। सच्ची दिल से की गई दुआ में इतना असर होता है कि उसे परमात्म, सच्चे पातशाह, वाहेगुरु जरूर कबूल करते हैं। इसलिए मेरे भाई के लिए सभी सच्चे दिल से दुआ करें।

विवादों से रहे हैं दूर, सभी से करते हैं प्यार वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने गायक राजवीर जवंदा की निजी जिंदगी के कामों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजवीर जवंदा बहुत प्यारे गाने गाते हैं। उनके कार्यक्रम बहुत सुंदर होते हैं। वह अपने करियर में कभी किसी कंट्रोवर्सी (विवाद) में भी नहीं फंसे हैं। वह सभी लोगों से बहुत प्यार करते हैं।



Source link

Leave a Reply