‘बिहार में नीतीश के सामने कोई चुनौती नहीं’, JDU के नंबर 2 नेता ने विपक्ष के दावों को कर दिया तार-तार – jdu Sanjay Jha bihar nitish kumar political challenges bjp relation development plan ntcpkb

‘बिहार में नीतीश के सामने कोई चुनौती नहीं’, JDU के नंबर 2 नेता ने विपक्ष के दावों को कर दिया तार-तार – jdu Sanjay Jha bihar nitish kumar political challenges bjp relation development plan ntcpkb


इंडिया टुडे के ‘SoS: बिहार फर्स्ट’ के मंच पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एनडीए में सीट शेयरिंग से लेकर रोजगार और पलायन के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे (नीतीश सरकार) के सामने कोई भी चुनौती नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार का काम बोल रहा है.

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को जिस दौर से निकालकर, जहां लाकर खड़ा कर दिया है, अब दोबारा से उसी हाथ में नहीं देना चाहते हैं. इस बार का चुनाव बिहार के आने वाले 30 साल का भविष्य तय करेगा, क्योंकि आने वाले पांच साल औद्योगिक क्षेत्र के विकास और इनवेस्टमेंट के हैं. 

एनडीए गठबंधन में बड़े भाई और छोटे भाई के सवाल पर संजय झा ने कहा कि एनडीए में कोई सीनियर और जूनियर पार्टनर नहीं है, हम लोग सिर्फ़ पार्टनर हैं. हाँ, एक बात ज़रूर है कि नीतीश कुमार ज़रूर एनडीए गठबंधन का चेहरा हैं और उनकी अगुवाई में चुनाव लड़ा जा रहा है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि दशहरे के बाद एनडीए की सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला घोषित कर दिया जाएगा.

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply