Justin Trudeau spotted kissing Katy Perry | कैटी पेरी को किस करते दिखे जस्टिन ट्रूडो: कैलिफोर्निया में यॉट से फोटो वायरल, जुलाई में दोनों की डेटिंग की खबर आई थी

Justin Trudeau spotted kissing Katy Perry | कैटी पेरी को किस करते दिखे जस्टिन ट्रूडो: कैलिफोर्निया में यॉट से फोटो वायरल, जुलाई में दोनों की डेटिंग की खबर आई थी


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी 2025 में PM पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कैटी पेरी इस समय अपने लाइफटाइम वर्ल्ड टूर से ब्रेक पर हैं। - Dainik Bhaskar

जस्टिन ट्रूडो ने जनवरी 2025 में PM पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कैटी पेरी इस समय अपने लाइफटाइम वर्ल्ड टूर से ब्रेक पर हैं।

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी की रोमांस की खबरें फिर से चर्चा में हैं। दोनों की यॉट पर कुछ इंटिमेट और क्लोज-अप तस्वीरें सामने आई हैं। ये फोटो पिछले महीने की बताई जा रही हैं।

डेली मेल के मुताबिक, दोनों कैलिफोर्निया के सांताबारबरा तट पर कैटी की 24 मीटर लंबी यॉट पर थे।

डेली मेल को मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि कैटी का यॉट पास के छोटे पब्लिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास आया और इसके बाद ट्रूडो और पेरी ने साथ में समय बिताया। शख्स ने कैटी के हाथ के टैटू देखकर पहचाना कि वह जस्टिन ट्रूडो के साथ थीं।

कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की ये 3 तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

ये तस्वीरें कैटी पेरी के फैन अकाउंट (कैटी पेरी इन्फो) द्वारा X पर शेयर की गई हैं।

ये तस्वीरें कैटी पेरी के फैन अकाउंट (कैटी पेरी इन्फो) द्वारा X पर शेयर की गई हैं।

तस्वीरों में कैटी ब्लैक स्विमसूट में दिखीं, जबकि ट्रूडो शर्टलेस थे।

तस्वीरों में कैटी ब्लैक स्विमसूट में दिखीं, जबकि ट्रूडो शर्टलेस थे।

यॉट पर जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी किस करते और गले लगते भी दिखे।

यॉट पर जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी किस करते और गले लगते भी दिखे।

ट्रूडो ने साल 2023 में अपनी पत्नी सोफी से 18 साल पुरानी शादी खत्म कर दी थी। वहीं, कैटी पेरी का इस साल एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ ब्रेकअप हुआ था। पेरी के ब्रेकअप के कुछ दिन बाद से ही उनकी ट्रूडो के साथ अफेयर की खबरें सामने आईं।

जुलाई में पेरी और ट्रूडो को एक साथ डिनर करते देखा गया था। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात कनाडा के मॉन्ट्रियल में रेस्त्रां ले वायलोन में हुई थी।

इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो में पेरी और ट्रूडो एक ही टेबल पर आमने-सामने बैठे बातचीत करते दिख रहे थे।

सुरक्षा में कई गार्ड भी तैनात थे

यह डिनर एक प्राइवेट डेट जैसा लग रहा था, लेकिन दोनों अकेले नहीं थे। उनके साथ कई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। सुरक्षाकर्मी पास की सीटों पर बैठे थे और शीशे की दीवार के जरिए निगरानी कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक पैरी और ट्रूडो ने रेस्त्रां में कई डिशेज ली थीं। इनमें लॉब्स्टर भी शामिल था, लेकिन दोनों ने कोई एल्कोहॉलिक ड्रिंक नहीं ली। डिनर के बाद रेस्त्रां के हेड शेफ खुद दोनों से मिलने आए और उनका स्वागत किया। खाना खत्म होने के बाद, पैरी और ट्रूडो दोनों ने किचन जाकर स्टाफ को पर्सनली थैंक्स कहा था।

रेस्त्रां के बाहर ट्रूडो और कैटी पेरी नजर आए थे। पैरी की बांह में उनका कुत्ता भी था।

रेस्त्रां के बाहर ट्रूडो और कैटी पेरी नजर आए थे। पैरी की बांह में उनका कुत्ता भी था।

कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम का रिश्ता

कैटी पेरी और एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम का रिश्ता 2016 में गोल्डन ग्लोब्स की एक आफ्टर पार्टी में शुरू हुआ था। दोनों के बीच जल्द ही नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता मीडिया की सुर्खियों में आ गया।

2017 में उनका कुछ समय के लिए ब्रेकअप हुआ, लेकिन 2018 में उन्होंने फिर से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद 2019 में वेलेंटाइन्स डे के मौके पर दोनों ने सगाई कर ली। इसके बाद साल 2020 में दोनों की एक बेटी हुई। हालांकि, उन्होंने शादी नहीं की।

जुलाई 2025 की शुरुआत पैरी और ब्लूम ने अपने ब्रेकअप की आधिकारिक घोषणा की थी। एक साझा बयान में कहा गया था कि वे अब एक रोमांटिक रिश्ते में नहीं हैं, लेकिन अपनी बेटी डेजी की मिलकर देखभाल करेंगे।

कैटी पेरी और हॉलीवुड एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने जुलाई में अपना नौ साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।

कैटी पेरी और हॉलीवुड एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने जुलाई में अपना नौ साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।

कैटी पेरी की पहली शादी 2010 में ब्रिटिश कॉमेडियन रसेल ब्रांड से हुई थी, जो एक पारंपरिक हिंदू समारोह में भारत के राजस्थान में रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के पास हुई। उनकी शादी 14 महीने बाद 2011 में खत्म हो गई थी।

ट्रूडो ने बचपन की दोस्त से शादी की, 18 साल बाद अलग हुए

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 28 मई 2005 को सोफी ग्रेगोएर ट्रूडो से शादी की थी। सोफी एक कनाडाई टेलीविजन होस्ट और पत्रकार रही हैं।

सोफी, ट्रूडो के छोटे भाई माइकल ट्रूडो की स्कूल में क्लासमेट थीं। स्कूल खत्म होने के बाद ट्रूडो और सोफी की दोबारा मुलाकात 2003 में एक चैरिटी इवेंट के दौरान हुई, जब ट्रूडो एक स्कूल में पढ़ाते थे। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता शुरू हुआ।

इसके अगले ही साल (2004) दोनों ने सगाई कर ली और 2005 में शादी कर ली। शादी के बाद वे कनाडा की राजनीति और मीडिया की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गए। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे।

जस्टिन ट्रूडो ने 28 मई 2005 को बचपन की दोस्त सोफी ग्रेगोएर से शादी की।

जस्टिन ट्रूडो ने 28 मई 2005 को बचपन की दोस्त सोफी ग्रेगोएर से शादी की।

लगभग 18 साल की शादी के बाद, अगस्त 2023 में जस्टिन और सोफी ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की। दोनों ने एक बयान में कहा कि वे अब भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें…

हॉलीवुड एक्ट्रेस डायने कीटन का निधन:‘द गॉडफादर’ जैसी हिट फिल्मों में किया था काम, ‘एनी हॉल’ के लिए मिला था ऑस्कर अवॉर्ड

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने कीटन का 79 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने ‘एनी हॉल’ और ‘द गॉडफादर’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply