लाहौर57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक शतक से चूक गए। उन्होंने 93 रन बनाए।
लाहौर टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट खोकर 313 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम से 4 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। ओपनर इमाम-उल-हक ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुस्वामी ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी।
शान और इमाम ने 161 रन जोड़े पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट मात्र 2 रन पर गिर गया। कागिसो रबाडा ने अब्दुल्लाह शफीक को LBW आउट किया। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने इमाम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अपनी फिफ्टी पूरी की। इमाम अपने शतक से मात्र 7 रन दूर रह गए। उन्हें 93 रन पर मुथुस्वामी ने कैच आउट कराया। इमाम ने अपनी पारी में 7 चौके और एक सिक्स लगाया।

शान मसूद और इमाम-उल-हक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की।
प्रेनेलन सुब्रयेन ने शान मसूद को आउट किया पाकिस्तान कप्तान शान मसूद अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्हें प्रेनेलन सुब्रयेन ने 76 रन पर LBW किया। मसूद ने पारी में 9 चौके और एक सिक्स भी लगाया। बाबर आजम कुछ खास नहीं कर सके। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिमोन हार्मर ने LBW आउट किया।

शान मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए।
सऊद शकील शून्य पर आउट, रिजवान की फिफ्टी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील सेनुरन मुथुस्वामी को उनकी ही बॉल पर कैच दे बैठे। वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उनके बाद बैटिंग करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने 107 बॉल पर नाबाद 62 रन बनाए। 2 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
सलमान आगा का अर्धशतक दिन का खेल खत्म होने पर सलमान आगा 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 83 बॉल का सामना किया। 2 चौके और एक सिक्स भी लगाया। एशिया कप में सलमान आगा ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। साउथ अफ्रीका से सेनुरन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। कागिसो रबाडा, प्रेनेलन सुब्रयेन, सिमोन हार्मर को एक-एक विकेट मिला।