Subhash Ghai breaks silence on forced kiss allegations | जबरन किस के आरोपों पर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी: पोस्ट लिख कहा-अनजान लोगों से मिलना डरावना है, नेहल वडोलिया ने लगाया था संगीन आरोप

Subhash Ghai breaks silence on forced kiss allegations | जबरन किस के आरोपों पर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी: पोस्ट लिख कहा-अनजान लोगों से मिलना डरावना है, नेहल वडोलिया ने लगाया था संगीन आरोप


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई पर एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जबरन किस करने की कोशिश की थी। नेहल के आरोप पर अब सुभाष घई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर नए लोगों से मिलने को डरावना बताया है।

सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गार्डन की एक फोटो शेयर कर लिखा- ‘हालांकि, अगर कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है, तो सभी सीनियर एक्सपर्ट का फर्ज है कि वे अपने पेशे में उनकी मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें। लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना है, जो सिर्फ पब्लिसिटी के लिए सही या गलत बयानों के साथ सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। भगवान उनका भला करे। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए आपसी सम्मान सबसे जरूरी है।’

बता दें कि विवादित रियलिटी शो हाउस अरेस्ट में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने हाल ही में गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा था- ‘सुभाष घई का मैनेजर ठीक उसी समय मेरा बॉयफ्रेंड बना था। फिजिकली कुछ भी नहीं था। थोड़े दिन में उसने मुझे बोला कि मैं तुम्हें सुभाष घई के घर लेकर जा रहा हूं। मैं अल्कोहल कंज्यूम करती थी तो हम रेड वाइन पी रहे थे। एक अलग रूम था, जहां हम पी रहे थे। जैसे ही ग्लास उठाने गई वो गिर गया तो वो मोमेंट हो गया कि ओह माय गॉड ये क्या हो गया। वो बोलते हैं सुभाष जी कि चलो बालकनी, मैं तुम्हें दिखाता हूं बाहर हमारी बालकनी से कैसा दिखता है।’

नेहल ने आगे कहा था- वो मुझे बोलते हैं तुम्हें पता है तुम्हारी हंसी बहुत ब्यूटीफुल है। तुम बहुत कुछ कर सकती हो बॉलीवुड में। तुम्हारा बहुत बड़ा नाम हो जाएगा। तुम हंसती हो तो कितनी प्यारी लगती हो। तुम बहुत सेक्सी हो। ऐसी बातें करने लगे तो मुझे थोड़ा अजीब लगा। मैंने बोला, थैंक यू सर। मैं अंदर चली गई। मेरे बॉयफ्रेंड के सामने मुझे लगा कि कुछ कर ना ले। फिर मैं और मेरा बॉयफ्रेंड हम लोग चले गए दूसरे रूम में जहां बाथरूम था।

मैं अंदर बाथरूम में गई और मेरा बॉयफ्रेंड जो अभी-अभी बना था उसको भी यूज करना था वाशरूम। तो मैं गई उसके बाद वो गया। मैं जैसे ही बाहर निकली रूम में सुभाष जी आ गए। मुझे लगा कि उनको वॉशरूम जाना होगा। वो सीधा आ रहे हैं। एक पॉइंट ऐसा आया कि वो इतना क्लोज आ गए कि मैं तो पूरा शॉक्ड हो गई।’

नेहल का दावा है कि इस घटना के बाद उन्होंने उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया था।

नेहल का दावा है कि इस घटना के बाद उन्होंने उस लड़के से ब्रेकअप कर लिया था।

आगे नेहल ने कहा, ‘उनकी आंखें बंद थी। तब मूवमेंट ही नहीं था कि मैं पीछे हट पाऊं या कुछ कर पाऊं। मैं साइड गई, तो उनके लिप्स मेरे गाल पर लगे। उन्होंने किस कर लिया और मेरे बॉयफ्रेंड को मैंने बोला उसने मुझे किस किया गाल पर और वो मुझे लिप पर किस करने वाला था तुम मुझे लेकर कहां आए हो। तुम इसके मैनेजर हो मतलब तुम्हें ये सारी चीजें पहले से ही पता थीं पहले तो यहां से निकलना पड़ेगा और मुझे अभी तुम पर भी ट्रस्ट नहीं है। मैं उस पर भी भड़क गई।

बता दें कि नेहल अपनी बोल्डनेस की वजह से पहचानी जाती हैं। एक्ट्रेस मस्तराम, फुलझड़ी और जलेबी बाई जैसी सी-ग्रेट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply