- Hindi News
- Sports
- US Open 2025 Final Update; Aryna Sabalenka | Jannik Sinner VS Carlos Alcaraz
स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आर्यना सबालेंका US ओपन में तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी।
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका (27) ने लगातार दूसरा US ओपन खिताब जीत लिया है। शनिवार रात को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उन्होंने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (7/3) से हराया।
यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम है। सबालेंका का इस साल का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इससे पहले वह दो मौको पर अमेरिका की खिलाड़ियों से हार गई थी। उनको जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मैडिसन कीज से और जून में फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ से हार मिली थी। रविवार को कार्लोस अल्काराज और जैनिक सिनर के बीच मेंस कैटेगरी का फाइनल मैच खेला जाएगा।


विंबलडन के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा से हार गई थीं
पिछले साल यूएस ओपन में सबालेंका ने अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर अपना पहला यूएस ओपन का खिताब जीता था। यही नहीं, वह 2012-14 में सेरेना विलियम्स के बाद अमेरिकी ओपन में लगातार ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला भी बनीं।
सबालेंका जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में अनिसिमोवा से हार गई थी। फाइनल से पहले तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नौ मैच खेले गए थे। उनमें अनिसिमोवा ने 6 में जीत हासिल की है।
ऑल इंग्लैंड क्लब में सबालेंका को हराने के बाद अनिसिमोवा अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल इगा स्वियातेक से 6-0, 6-0 से हार गई थी।


फाइनल जीतने के बाद आर्यना सबालेंका के सेलिब्रेशन की फोटोज…

फाइनल जीतने के बाद आर्यना सबालेंका ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।

सबालेंका ने जीतने के बाद अपना रैकेट गिराया और घुटने के बल बैठकर खुशी का इजहार किया।

ट्रॉफी के साथ यूएस ओपन चैंपियन आर्यना सबालेंका।

—————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप कभी वनडे तो कभी टी-20 फॉर्मेट में क्यों:भारत ने सबसे ज्यादा खिताब जीते, जानिए किस चैनल पर LIVE देख सकेंगे मुकाबले

80 के दशक के शुरुआती सालों में भारत और पाकिस्तान में दो खेल लोकप्रियता के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। एक हॉकी और दूसरा क्रिकेट। हॉकी में उस समय तीन बड़े टूर्नामेंट थे, जिनमें दोनों देशों की टीमें आपस में खेलती थी। वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप। लेकिन, क्रिकेट में सिर्फ वर्ल्ड कप था और उसमें भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं हो पाते थे। पूरी खबर