India Archery Gold 2025, Men’s Compound Archery Team, World Archery Championship Gold, Rishabh Yadav, Aman Saini, Prathamesh Fuge, India vs France Archery Final, Mixed Team Silver, Jyothi Surekha Vennam, Women’s Compound Archery Team, Archery World Championships 2025, Indian Archery First Gold Medal’> | वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप-भारत को मेंस कंपाउंड इवेंट में पहला गोल्ड: ऋषभ-अमन और प्रथमेश की तिकड़ी ने फ्रांस की टीम को हराया; मिक्स्ड टीम में सिल्वर आया

India Archery Gold 2025, Men’s Compound Archery Team, World Archery Championship Gold, Rishabh Yadav, Aman Saini, Prathamesh Fuge, India vs France Archery Final, Mixed Team Silver, Jyothi Surekha Vennam, Women’s Compound Archery Team, Archery World Championships 2025, Indian Archery First Gold Medal’> | वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप-भारत को मेंस कंपाउंड इवेंट में पहला गोल्ड: ऋषभ-अमन और प्रथमेश की तिकड़ी ने फ्रांस की टीम को हराया; मिक्स्ड टीम में सिल्वर आया


  • Hindi News
  • Sports
  • India Archery Gold 2025, Men’s Compound Archery Team, World Archery Championship Gold, Rishabh Yadav, Aman Saini, Prathamesh Fuge, India Vs France Archery Final, Mixed Team Silver, Jyothi Surekha Vennam, Women’s Compound Archery Team, Archery World Championships 2025, Indian Archery First Gold Medal”>

ग्वांगजू (साउथ कोरिया)1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने साउथ कोरिया के ग्वांगजू शहर में चल रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की भारतीय टीम ने रविवार को पुरुषों की कंपाउंड कैटेगरी के फाइनल में फ्रांस की टीम को 235-233 से हराया।

यह पहला मौका है, भारत ने इस टूर्नामेंट में पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट का गोल्ड जीता है। यह टूर्नामेंट के इस सीजन में भारत का पहला गोल्ड भी है। मैच के शुरुआती तीन सेटों में दोनों टीमें 176-176 की बराबरी पर थीं, लेकिन चौथे सेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 अंक हासिल किए, जिसने फ्रांस पर दबाव बनाया। फ्रांस इस सेट में केवल 57 अंक ही बना सका और इस तरह भारत ने दो अंकों के अंतर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

सेमीफाइनल में शानदार वापसी, तुर्की को 234-232 से हराया

भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में तुर्की के खिलाफ शानदार वापसी की। पहले सेट में 7 अंक के खराब शॉट के बावजूद, टीम ने हार नहीं मानी और अगले तीन सेटों में केवल एक अंक गंवाया। अंतिम दो सेटों में परफेक्ट 120 अंक हासिल कर भारत ने तुर्की को 234-232 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शूट-ऑफ में और आठ बार की वर्ल्ड चैंपियन अमेरिका को एक अंक के अंतर से हराकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी।

मिक्स्ड टीम में सिल्वर मेडल मिक्स्ड कंपाउंड टीम ने सिल्वर मेडल जीता। जिसमें ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेंनम की जोड़ी नीदरलैंड से भिड़ी। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे सेट में केवल 37 अंक हासिल करने के कारण नीदरलैंड ने बढ़त ले ली। अगले तीन सेटों में नीदरलैंड ने अपनी पकड़ बनाए रखी और भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

महिला टीम ने निराश किया दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन भारतीय महिला कंपाउंड टीम (ज्योति सुरेखा वेंनम, परनीत कौर और प्रीतिका प्रदीप) को राउंड ऑफ 16 में इटली के खिलाफ 229-233 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दो सेटों में 56-56 अंकों के कम स्कोर ने भारत को मुश्किल में डाल दिया और इटली ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

यह एक दशक में पहली बार है जब भारतीय महिला कंपाउंड टीम बिना किसी मेडल के टूर्नामेंट से बाहर हुई। पिछले चार संस्करणों में इस टीम ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित चार मेडल जीते थे।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप कभी वनडे तो कभी टी-20 फॉर्मेट में क्यों:भारत ने सबसे ज्यादा खिताब जीते, जानिए किस चैनल पर LIVE देख सकेंगे मुकाबले

80 के दशक के शुरुआती सालों में भारत और पाकिस्तान में दो खेल लोकप्रियता के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। एक हॉकी और दूसरा क्रिकेट।

्हॉर्की में उस समय तीन बड़े टूर्नामेंट थे, जिनमें दोनों देशों की टीमें आपस में खेलती थी। वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप। लेकिन, क्रिकेट में सिर्फ वर्ल्ड कप था और उसमें भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं हो पाते थे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply