Kajal Aggarwal read the news of her own death, later clarify, said- i am absolutely fine | काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपने ही निधन की खबर: खुद सफाई देते हुए कहा- ये बिल्कुल गलत है, मैं ठीक हूं; दावा था एक्सीडेंट में हुई मौत

Kajal Aggarwal read the news of her own death, later clarify, said- i am absolutely fine | काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपने ही निधन की खबर: खुद सफाई देते हुए कहा- ये बिल्कुल गलत है, मैं ठीक हूं; दावा था एक्सीडेंट में हुई मौत


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को तब सफाई देनी पड़ी, जब उन्होंने अपने ही निधन की खबर पढ़ी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस का एक एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उनका निधन हो चुका है। एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने सुरक्षित और स्वस्थ होने का अपडेट दिया, बल्कि लोगों को इस तरह की अफवाहों से बचने की भी नसीहत दी है।

काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, ‘मैंने कुछ बेबुनियाद खबरें देखी हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक एक्सीडेंट हो गया है (और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं) और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल गलत है।’

आगे एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘भगवान की कृपा से, मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें फैलाएं। आइए, हम अपना फोकस पॉजिटिविटी और सच्चाई पर रखते हैं।’

बताते चलें कि काजल अग्रवाल इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। वो एक महीने से मालदीव में हैं और लगातार वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। करियर की बात करें तो काजल अग्रवाल इस साल फिल्म सिकंदर और कनप्पा में नजर आई हैं। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3, रामायणः पार्ट-1 और रामायणः पार्ट- 2 में नजर आने वाली हैं।

रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण सीरीज में काजल अग्रवाल मंदोदरी का रोल निभाने वाली हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में माइथोलॉजिकल कैरेक्टर प्ले किए हैं। फिल्म कनप्पा में भी काजल अग्रवाल ने पार्वती की भूमिका निभाई थी।



Source link

Leave a Reply