उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण स्थल पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन एक आर्च गिर जाने से 9 मज़दूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च कई प्रवासी मज़दूरों के ऊपर आकर गिरा. अचानक हुए इस हादसे में मौके पर अफरातफरी मच गई. कई मज़दूर मलबे में दब गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.
सूत्रों के अनुसार, एक मज़दूर की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जबकि दस से अधिक मज़दूरों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को तुरंत नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने जांच के आदेश दिए
पुलिस और प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लापरवाही पाई जाने पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—- समाप्त —-