Romantic style of Shahrukh Khan and Rani Mukherjee | शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज: टूटे हाथ के साथ डांस करते आए नजर, एक्टर बोले-अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई

Romantic style of Shahrukh Khan and Rani Mukherjee | शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज: टूटे हाथ के साथ डांस करते आए नजर, एक्टर बोले-अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किंग खान रानी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। दरअसल, दोनों आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘तू पहली तू आखिरी’ पर रील बना प्रमोट कर रहे हैं। इस रील को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो में शाहरुख डेनिम जींस, ब्लू स्वेटशर्ट के साथ कैप पहने हुए हैं। उनके हाथ में बैंडेज भी नजर आ रहा है। वहीं रानी डेनिम और वाइट शर्ट में दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा- ‘नेशनल अवॉर्ड…हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई। बधाई हो रानी। आप क्वीन हैं और हमेशा आपके लिए प्यार।’

बता दें कि आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का ये दूसरा गाना हाल ही में रिलीज हुआ। सीरीज का ये गाना शाहरुख खान को बहुत पसंद आया है। उन्होंने इसकी तारीफ में इंस्टाग्राम पर पहले भी पोस्ट किया था। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 सिंतबर को रिलीज होने वाली है।

शाहरुख और रानी को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने- ‘राहुल और टीना पैरेलल यूनिवर्स में।’ एक ने लिखा- ‘अब जाएगा गाना ट्रेडिंग में।’ एक यूजर ने लिखा- ‘एक हाथ से रोमांस..शाहरुख सर अपना ध्यान रखिए। लव यू।’ एक यूजर ने दोनों को इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी बताया है।

वहीं, शाहरुख और रानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की बात करें तो दोनों पहली बार करण जौहर की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है‘ में नजर आए थे। इस फिल्म में राहुल और टीना बने शाहरुख और रानी की केमिस्ट्री आज भी फैंस पसंद करते हैं। इसके अलावा दोनों ने ‘चलते-चलते’, ‘पहेली’, ‘वीरा-जारा’ समेत 11 फिल्मों में साथ काम किया है। जल्द ही दोनों सुहाना खान की डेब्यू फिल्म ‘किंग’ में साथ दिखेंगे।

हाल ही में दोनों को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply