75 का संगरू, 35 साल की मनभावती… सुहागरात में अधूरा रह गया वादा – jaunpur 75 years older man married 35 year women died on suhagrat promise unfulfilled lcly

75 का संगरू, 35 साल की मनभावती… सुहागरात में अधूरा रह गया वादा – jaunpur 75 years older man married 35 year women died on suhagrat promise unfulfilled lcly


उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बुजुर्ग ने 75 साल की उम्र में 35 वर्ष की महिला से शादी की, लेकिन सुहागरात के बाद ही बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत से गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है. 

दरअसल 75 वर्षीय संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी. संगरू राम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे. जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं.

यह भी पढ़ें: 75 साल का दूल्हा, 35 की दुल्हन और कोर्ट मैरिज… सुहागरात में संगरू राम की चली गई जान, परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार

ग्रामीणों के समझाने के बावजूद भी की शादी

संगरू की एक 35 वर्षीय महिला से बातचीत शुरू हो गई. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी करने की बात दिल्ली में रह रहे भतीजों और गांव वालों से की. इस पर भतीजों और गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने. सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई.

मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे वादा किया था कि  तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा. शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग की सुहागरात बनी आखिरी रात… सुबह होते ही हुई मौत, 75 की उम्र में 35 की महिला से रचाई थी शादी

सुबह होते-होते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. 

भतीजों ने रुकवा दिया अंतिम संस्कार

इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है. वहीं ग्रामीणों की कहना है कि संगरू की तबीयत सुहागरात के बाद अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply