ब्रस्बेन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा जारी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन वैभव ने सिर्फ 78 बॉल पर सेंचुरी जमा दी। उन्होंने 86 गेंदों पर `113 रन की पारी खेली। वेभव ने 9 चौके और 8 छक्के जमाए। यानी उनके 84 रन चौके और छक्के से आए।
भारत ए की ओर से वेदांत त्रिवेदी ने भी सेंचुरी जमाई। उन्होंने 191 गेंदों पर 19 चौके की मदद से 140 रन बनाए। भारत ए की पहली पारी 423 रन बनाकर ऑलआउट हई। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 243 रन पर सिमटी थी। इस तरह भारतीय टीम ने 185 रन की बढ़त हासिल की।
वेदांत के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के पहले दिन बुधवार को ऑलआउट हो गई थी। आज भारत की पारी के साथ खेल की शुरुआत हुई.। वैभव और आयुष महात्रे ने पहले विकेट के लिए 47 रन क पार्टनरशिप की। आयुष को हेडन शिलर ने आउट किया। नंबर 3 पर आए विशान 6 रन ही बना सके। उन्हें टॉम पैडिंगटन ने पवेलियन भेजा इसके बाद वैभव और वेदांत ने सेंचुरी पार्टनरशिप की।तीसरे विकेट की पार्टनरशिप में वैभव-वेदांत ने 134 गेंदों पर 152 रन जोड़े। वैभव का विकेट भी शिलर को मिला।
खिलन पटेल हाफ सेंचुरी से चूके
वैभव और वेदांत के अलावा और कोई बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं जमा सका। खिलन पटेल ने 49 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 26 और राहुल कुमार ने 23 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से हेडन शिलार और विल मालाजुक ने 3-3 विकेट लिए। आर्यन शर्मा ने दो और टॉम पैंडिंगटन ने एक विकेट लिया।
पहले दिन दीपेश ने लिए 5 विकेट मैच के पहले दिन दिन तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन के 5 विकेट की बदौलत भारत U19 ने ऑस्ट्रेलिया U19 को 243 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान विल मालाजुक ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया।

दीपेश देवेंद्रन ने ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में 5 विकेट लिए।
ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया U19 की टीम 91.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के 17 साल के क्रिकेटर दीपेश ने 16.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, किशन कुमार ने 16 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल कर बेहतरीन सपोर्ट दिया।
होगन ने 246 गेंदों पर 92 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया से स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा रन बनाए स्ट्रेलियाई टीम की ओर से वन-डाउन बल्लेबाज स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 246 गेंदों में 92 रन की पारी खेली और अकेले जूझते रहे, जबकि उनके कई साथी सेट होने के बाद भी आउट हो गए। जेड ओलिक 94 गेंदों में 38 रन बनाकर दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे।