शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के एलान से पहले बीसीसीआई की एक लंबी बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद 26 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई. बता दें कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के भी कप्तान हैं. अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है. इस मीटिंग के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया है.
26 साल के शुभमन गिल को वनडे टीम का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. BCCI ने टीम चयन की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया. टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है. हालांकि, रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
अपडेट जारी है…