Bodybuilder Varinder Ghuman Death Update Fortis Doctors Statement Amritsar | बॉडी-बिल्डर घुम्मन की मौत पर फोर्टिस में हंगामा: परिवार का आरोप- नीला पड़ा शरीर, फाइल गायब की गई; डॉक्टर बोले- रिलीज करेंगे मेडिकल बुलेटिन – Amritsar News

Bodybuilder Varinder Ghuman Death Update Fortis Doctors Statement Amritsar | बॉडी-बिल्डर घुम्मन की मौत पर फोर्टिस में हंगामा: परिवार का आरोप- नीला पड़ा शरीर, फाइल गायब की गई; डॉक्टर बोले- रिलीज करेंगे मेडिकल बुलेटिन – Amritsar News


वरिंदर घुम्मन के दोस्त डॉक्टरों से मेडिकल फाइल मांगते हुए।

पंजाब के शाकाहारी बॉडी-बिल्डर व फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का बीती शाम देहांत हो गया। गुरुवार को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान 2 हार्ट अटैक आए। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। करीबियों ने आरोप लगाया कि घुम्मन का शरीर नीला हो गया थ

.

वहीं, अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोमी ने कहा कि अस्पताल जल्द ही वरिंदर घुम्मन को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा। वहीं, गुरुवार शाम वरिंदर घुम्मन की दोस्तों के साथ बहस भी हो गई। दोस्त अनिल गिल ने कहा कि एक दम से घुम्मन की बॉडी नीली कैसे पड़ गई, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, अस्पताल प्रशासन पर वरिंदर घुम्मन की फाइल को इधर-उधर करने के आरोप भी लगाए। इसी दौरान डॉक्टरों ने वरिंदर घुम्मन के साथ क्या क्या हुआ, इसी जानकारी को दोस्तों के साथ शेयर भी किया।

जानकारी देते हुए फोर्टिस के डॉक्टर्स।

जानकारी देते हुए फोर्टिस के डॉक्टर्स।

जानें डॉक्टर ने क्या कहा?

डॉक्टर अनिकेत जो ऑपरेशन के समय और उसके बाद रिकवरी के समय भी वरिंदर घुम्मन के साथ थे, उन्होंने अनिल गिल को बताया-

  • ऑपरेशन के समय और रिकवरी रूम में भी वह वरिंदर घुम्मन के साथ थे।
  • ऑपरेशन के समय वरिंदर घुम्मन को ऑपरेशन कार्डियक अरेस्ट आया था। इस दौरान उन्हें जो भी मेडिसिन दी गई, उसे फाइल पर लिखा है।
  • ऑपरेशन के समय वरिंदर घुम्मन रिवाइव कर गए थे। जिसके बाद उन्हें रिकवरी रूम में शिफ्ट किया गया।
  • दूसरा अटैक ऑपरेशन के बाद रिकवरी रूम में आया था। उस समय भी रिवाइव करने के लिए दवाएं दी गई, लेकिन वे रिकवर नहीं कर पाए।
  • डॉक्टर्स ने ये भी साफ किया कि इस फाइल को इलाज के बाद फिल किया गया।

शोर डालने के बाद दिखाया सीसीटीवी

जब वरिंदर घुम्मन के दोस्तों ने शोर डाला कि उन्हें ऑपरेशन थिएटर व उसके बाद की सीसीटीवी चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने साफ मना कर दिया कि ऑपरेशन थिएटर में सीसीटीवी नहीं है। जिसके बाद उन्होंने ऑपरेशन थिएटर के बाहर की वीडियो की मांग की।

हालात बिगड़ते देख प्रशासन उन्हें सीसीटीवी रूम ले गया और पूरी जानकारी दी कि ऑपरेशन सफल होने के बाद ही उन्हें रिकवरी रूम में लाया गया था। रिकवरी रूम में एक ही सीसीटीवी कैमरा है, जो गेट पर लगा है। इसलिए वरिंदर घुम्मन का बेड उसमें नहीं दिख रहा।

जल्द जारी होगा मेडिकल बुलेटिन

वरिंदर घुम्मन की सर्जरी व इलाज के दौरान आए दो हार्ट अटैक के बारे में जब फोर्टिस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से बात की गई तो उन्होंने अभी कोई भी जानकारी देने से मना किया। उनका कहना था कि मेडिकल टर्म को इस तरह समझा पाना आसान नहीं है। जल्द ही अस्पताल प्रशासन अपना मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।



Source link

Leave a Reply