सनी देओल की फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग जयपुर में हुई।
बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म ‘सूर्या’ की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गई है। शनिवार को मानसरोवर स्थित प्रियंका हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल में सनी देओल पूरे जोश के साथ शूटिंग करते नजर आए। इस दौरान, सनी के सिर पर खून के निशान के साथ चोट दिखाई गई, ज
.
हाल ही में मुंबई में इसका क्लाइमेक्स शूट किया गया था। फिल्म के निर्माता जयपुर के दीपक मुकुट हैं, और यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। जानकारी के अनुसार, अगले 10 दिनों तक फिल्म की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि सनी देओल अपनी टीम के साथ यहां शूट कर रहे है। सनी ने हॉस्पिटल की टीम के साथ मुलाकात भी की और हौसला अफजाई भी की।
अब देखिए, सनी देओल की फिल्म की शूटिंग से जुड़ी PHOTOS…

हॉस्पिटल में मरीजों के बीच फिल्म की शूटिंग हुई।

शूट लोकेशन पर आते ही सनी सबसे पहले अपनी वेनेटी वैन में चले गए।

शूट के दौरान सनी पूरे टाइम गंभीर अंदाज में नजर आए। यह फिल्म का सबसे अहम सीक्वेंस माना जा रहा है।

लिफ्ट में जाने से पहले फैंस और हॉस्पिटल स्टाफ ने सनी को अपने मोबाइल में कैद किया।
गदर 2 की सफलता के बाद ‘सूर्या’ पर फोकस सनी देओल की ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद, फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण पार्ट 1’ जैसी बड़ी फिल्में अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही, उनकी फिल्म ‘सूर्या’, जो पिछले तीन सालों से अटकी हुई थी, अब तेजी से पूरी हो रही है। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि सनी देओल अपनी टीम के साथ यहां शूट कर रहे है।
‘सूर्या’ का क्लाइमैक्स और सनी देओल का वकील अवतार ‘सूर्या’ के क्लाइमैक्स सीन को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है। एक्शन डायरेक्टर रवि वर्मा ने इसके लिए 350 से ज्यादा लोगों की टीम तैयार की थी। इस सीक्वेंस में सनी देओल जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल एक वकील के किरदार में भी दिखेंगे, जो दर्शकों को उनकी फिल्म ‘दामिनी’ की याद दिलाएगा।
2026 में रिलीज और अन्य आगामी फिल्में जयपुर में शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा। मेकर्स इस साल ही फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। ‘सूर्या’ को 2026 में रिलीज किया जाएगा।
सनी देओल के फैंस के लिए 2026 काफी खास होने वाला है। साल की शुरुआत में उनकी ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होगी, फिर दिवाली पर ‘रामायण पार्ट 1’ आएगी। ‘सूर्या’ को भी इन फिल्मों के बीच में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा, ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्में भी कतार में हैं।