कानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं। (फाइल फोटो)
इंडिया-ए ने पहले अन-ऑफिशियल वनडे में ऑस्ट्रेलिया-ए को 171 रन से हरा दिया है। बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान विल सदरलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया।
कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनर प्रियांश आर्या के शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 413 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
414 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 33.1 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से ओपनर मैकेंजी हार्वे और विल सदरलैंड ने फिफ्टी लगाई। भारत से स्पिनर निशांत सिंधु ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले 30 सितंबर को बारिश की वजह से पहला वनडे रिशेड्यूल कर दिया गया, जो आज (1 अक्टूबर) को खेला गया। सभी मैच कानपुर में खेले जाएंगे।
प्रियांश का शतक टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 135 रन जोड़ डाले। प्रभसिमरन को 56 रन के स्कोर पर टॉम स्ट्राकर ने कैच आउट कराया।
इसके बाद प्रियांश आर्या ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 60 गेंदें खेलीं। हालांकि,अर्धशतक पूरा होने के साथ ही युवा बल्लेबाज ने तेजी से बैटिंग करना शुरू किया और अगली 22 गेंदों में 50 रन बनाते हुए 82 गेंदों में शतक जड़ दिया। अपनी इस इनिंग के दौरान प्रियांश ने 11 चौके और 5 सिक्स भी जमाए।

प्रियांश आर्या ने 84 बॉल पर 101 रन की पारी खेली।
श्रेयस अय्यर की 75 बॉल में सेंचुरी भारत के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। प्रियांश आर्या के आउट होने के बाद श्रेयस ने नए बल्लेबाज रियान पराग के साथ मिलकर 132 रन की साझेदारी की। पराग 42 बॉल पर 5 चौके और 5 सिक्स लगाकर 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने पवेलियन भेजा।
इसी बीच अय्यर ने 12 चौके और 4 सिक्स की मदद से 75 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने आउट होने से पहले 83 बॉल पर 110 रन की पारी खेली। श्रेयस को लियम स्कॉट ने पवेलियन भेजा।

श्रेयस अय्यर ने 110 रन की पारी में 12 चौके और 4 सिक्स लगाए।
बडोनी की फिफ्टी भारत के लिए आखिरी ओवर्स में आयुष बडोनी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगा दी। उन्होंने मात्र 27 बॉल पर 185.19 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। बडोनी ने पारी में 4 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल सदरलैंड ने 2 विकेट चटकाए। वहीं टॉम स्ट्राकर, लियम स्कॉट, टॉड मर्फी और तनवीर संघा को एक-एक विकेट मिला।
मैकेंजी का अर्धशतक 414 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 40 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। जैक फ्रेजर मैगर्क को युद्धवीर सिंह ने 23 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कूपर कोनोली ने 21 बॉल पर 33 रन बनाए, उन्हें आयुष बडोनी ने प्रभसिमरन के हाथों कैच करा दिया।
इसी बीच ओपनर मैकेंजी हार्वे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 62 बॉल पर 68 रन की पारी खेली। निशांत सिंधु ने उन्हें आउट किया। विकेटकीपर लचलान शॉ ने 32 बॉल पर 45 रन बनाए। उनका विकेट रवि बिश्नोई ने निकाला।
कप्तान सदरलैंड 50 रन बनाकर बोल्ड हुए पांचवें विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विल सदरलैंड ने 33 बॉल फिफ्टी जरूर लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने पारी में 7 चौके और 2 सिक्स लगाए। भारत की तरफ से निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने 2 विकेट निकाले। जबकि गुरजपनीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और आयुष बडोनी को एक-एक विकेट मिला।