Punjabi Singer Baaghi Faces Protest in Pathankot Over Alleged Insult to Hindu Gods in ‘Ansari’ Song | पंजाबी सिंगर के गाने पर हिंदू संगठन भड़के: पठानकोट में गाड़ी घेरी, माफी मंगवाकर छोड़ा; बोले- यह कहता है कि इसने यमराज को बांधकर पीटा – Punjab News

Punjabi Singer Baaghi Faces Protest in Pathankot Over Alleged Insult to Hindu Gods in ‘Ansari’ Song | पंजाबी सिंगर के गाने पर हिंदू संगठन भड़के: पठानकोट में गाड़ी घेरी, माफी मंगवाकर छोड़ा; बोले- यह कहता है कि इसने यमराज को बांधकर पीटा – Punjab News


एक गाने में पंजाबी सिंगर बागी। – फाइल फोटो

पंजाबी सिंगर बागी का पठानकोट में हिंदू संगठनों ने विरोध किया। बागी बुधवार को पठानकोट के कोटली स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोग्राम करने पहुंचे थे। जब हिंदू संगठनों शिवसेना और समाजसेवक संस्थाओं के लोगों को उनके पहुंचने की भनक लगी तो उन्होंने कॉलेज के

.

कार्यकर्ताओं ने बागी की गाड़ी को घेर लिया था। इसके बाद उनके बाउंसर उन्हें भीड़ से निकालकर ले गए। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि बागी ने माफी मांगी थी, इसलिए उसे जाने दिया।

हिंदू संगठनों का कहना है कि बागी ने 2025 में रिलीज अपने गीत “अंसारी” में हिंदू देवताओं का अपमान किया है। इसके लिए पठानकोट थाने में शिकायत भी दे रखी है, लेकिन सिंगर पुलिस के बुलाने पर भी नहीं पहुंचा। इसके चलते यहां विरोध किया गया।

बागी ने अंसारी गाना गाया है, जिसमें यमराज को बांधकर पीटने की बात कही गई है। गाने में कहा है-

QuoteImage

मैंथों बिना पुच्छे यमराज सी आएगा, थम्म न बन्न के कुट्टेया, कैंददा जदों कहोंगे आऊं वीर जी, मिणतां करके छुट्टेया (एक बार यमराज भी मुझसे बिना पूछे आ गया था, मैंने उसे बांधकर खूब पीटा, इसके बाद उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि जब आप कहेंगे आगे से तभी आऊंगा वीर जी)।

QuoteImage

विरोध के PHOTOS…

पठानकोट में पंजाबी सिंगर बागी के विरोध में जमा हुए हिंदू संगठनों के सदस्य।

पठानकोट में पंजाबी सिंगर बागी के विरोध में जमा हुए हिंदू संगठनों के सदस्य।

सिंगर बागी का विरोध करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।

सिंगर बागी का विरोध करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।

पठानकोट में हिंदू संगठनों के नेताओं ने सिंगर बागी की गाड़ी को घेर लिया।

पठानकोट में हिंदू संगठनों के नेताओं ने सिंगर बागी की गाड़ी को घेर लिया।

हिंदू संगठनों ने सिंगर की गाड़ी घेरी, बाउंसरों ने निकाला बुधवार को सिंगर बागी जैसे ही शाम 4 बजे के करीब पठानकोट के प्राइवेट कॉलेज में पहुंचे तो यहां पहले से मौजूद हिंदू संगठनों के नेताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।

जैसे ही लोग गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे तो बाउंसरों ने सिंगर की गाड़ी के चारों ओर घेरा बना लिया। उन्होंने भीड़ को पीछे हटाया और गाड़ी को रास्ता दिलाकर निकाल ले गए।

पठानकोट के एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोग्राम करने पहुंचे सिंगर बागी।

पठानकोट के एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोग्राम करने पहुंचे सिंगर बागी।

अंसारी गीत में यमराज पर की टिप्पणी हिंदू संगठन के नेता हिमांशु ठाकुर ने कहा कि सिंगर बागी अपने गीतों में हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करता है। इसके अंसारी टाइटल से रिलीज हुए गीत में कहा गया कि वह यमराज को बांधकर रखता है। यमराज भी उसे ‘वीरे छोड़ दे’ कहता है। इसके साथ ही सिंगर के अन्य गाने भी विवादित हैं और पंजाब के माहौल को खराब करने वाले हैं।

गीत से यमराज वाली लाइन हटाएं सिंगर हिमांशु ने कहा कि सैकड़ों युवकों ने एकजुट होकर गायक का विरोध किया। उनकी एक ही मांग है कि सिंगर अपने विवादित गीत से यमराज वाली लाइन को हटाएं। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सिंगर ने अपने गीत के जरिए यमराज को छोटा दिखाने की कोशिश की है और इस पर उन्हें आपत्ति है। यमराज को लेकर की गई टिप्पणी को अगर सिंगर बागी अपने गीत से हटा देते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।



Source link

Leave a Reply