Bigg Boss 19: Questions raised over Tanya Mittal being Satvik, claim she ate chicken biryani | बिग बॉस-19ः तान्या मित्तल के सात्विक होने पर सवाल: दावा- चिकन खाया, कहा था- नॉनवेज के बर्तनों नहीं छूती; पुराने वीडियो में भी बिरयानी खाने की इच्छा जताई

Bigg Boss 19: Questions raised over Tanya Mittal being Satvik, claim she ate chicken biryani | बिग बॉस-19ः तान्या मित्तल के सात्विक होने पर सवाल: दावा- चिकन खाया, कहा था- नॉनवेज के बर्तनों नहीं छूती; पुराने वीडियो में भी बिरयानी खाने की इच्छा जताई


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 का हिस्सा बनीं इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल अपने बड़े-बड़े दावों से सुर्खियों में हैं। शो के शुरुआती एपिसोड में तान्या ने दावा किया था कि वो सात्विक और शाकाहारी हैं, इसलिए वो नॉनवेज के बर्तन हाथ नहीं लगाएंगी। हालांकि अब शो के फैंस दावा कर रहे हैं कि तान्या ने शो में चिकन बिरयानी खाई है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तान्या मित्तल अपनी दोस्त नीलम की प्लेट से एक-दो बाइट खा रही हैं। दावा है कि प्लेट में चिकन बिरयानी है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो गुट में बंट गए हैं। कुछ का कहना है कि तान्या ने चिकन बिरयानी खाई और सात्विक होने का झूठ कहा, वहीं कुछ उनके सपोर्ट में कह रहे हैं कि तान्या ने चिकन बिरयानी नहीं बल्कि पुलाव खाया है। एक यूजर ने लिखा है, ये चिकन नहीं है, वेज पुलाव बना था जिसमें बड़े सोया चंक और सब्जियां थीं।

सात्विक होने पर सवाल उठने का एक कारण ये भी है कि तान्या का एक और क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो को-कंटेस्टेंट अमल मलिक से ये कह रही हैं, खा ले चिकन रोटी, मुझे भी भूख लगी है।

इस पर भी कुछ लोग तान्या के सपोर्ट में उतर आए हैं। उनका कहना है कि तान्या ने सिर्फ चिकन दूसरों को ऑफर किया और खुद नहीं खाया।

चिकन खाने के दावों के साथ ही तान्या के कुछ पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो कार में बैठी ये कह रही हैं कि उन्हें बिरयानी खाने का मन हो रहा है। वो अपनी टीम से पूछती हैं कि सबसे बढ़िया बिरयानी कहां मिलती है, जिसके बाद वो लखनऊ जाकर बिरयानी खाने का प्लान बनाती हैं।

तान्या मित्तल शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। दुबई जाकर बकलावा खाने और सिर्फ आगरा में ताजमहल के सामने कॉफी पीने के बयानों से तान्या का काफी मजाक भी बन रहा है।



Source link

Leave a Reply