32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की कथित 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट की मांग को लेकर लगातार बहस जारी है। अब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने काम करने के घंटे को लेकर अपनी राय दी।
ANI के पॉडकास्ट में रानी से पूछा गया कि दीपिका की 8 घंटे की कथित शिफ्ट की मांग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ने कहा,

मैंने भी ऐसा किया है। कभी-कभी कुछ घंटे काम किया और अगर प्रोड्यूसर को कोई दिक्कत नहीं थी तो फिल्म पूरी की। और अगर प्रोड्यूसर को दिक्कत थी तो मैं फिल्म नहीं करती। यह हर किसी की अपनी पसंद है। किसी पर दबाव नहीं है। कुछ फिल्मों में ज्यादा समय लगता है, लेकिन अगर आप प्लान करें तो सब कुछ संभव है।
‘हिचकी’ शूटिंग के वक्त रानी बेटी की देखभाल करती थीं
रानी ने बताया कि ‘हिचकी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी बेटी अदीरा 14 महीने की थी। वह स्तनपान करा रही थीं। उन्होंने कहा, “सुबह दूध पंप करके मैं शूटिंग के लिए निकलती थी। शूटिंग कॉलेज में होती थी, शहर में।”
रानी ने आगे बताया, “जूहू से लोकेशन तक पहुंचने में लगभग दो घंटे लगते थे। सुबह दूध पंप करने के बाद मैं 6:30 बजे निकलती और 8 बजे शूटिंग शुरू होती। मेरा पहला शॉट 8 बजे और आखिरी 12:30 या 1 बजे तक होता। मेरी यूनिट और डायरेक्टर ने सब कुछ प्लान किया था ताकि 6-7 घंटे में शूटिंग पूरी हो जाए। मैं 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी, शहर के ट्रैफिक से पहले। इसी तरह मैंने अपनी फिल्म पूरी की।”
जब रानी से सवाल पूछा गया कि क्या आप उन बैनर्स के साथ काम करने में कंफर्टेबल होती हैं जो आपके पति के नहीं हैं?
जिस पर रानी ने कहा, “जरूर, मैंने हाल ही में एमए फिल्म्स के साथ ‘मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे’ की। मुझे लगता है कि जरूरी ये है कि आप कितनी क्वालिटी का काम कर रहे हो, छह या सात घंटे में पूरा कर रहे हैं। जब मैं सेट पर जाती हूं और छह-से-सात घंटे का काम पूरा कर लेती हूं, वही उस दिन के लिए निर्धारित काम होता है। कभी-कभी आप 18 घंटे भी काम करते हैं, फिर भी काम पूरा नहीं हो सकता। इसलिए यह भी उस समय में किए गए काम की क्वालिटी पर निर्भर करता है और हां, कुछ फिल्मों में एक्स्ट्रा घंटे भी लगते हैं, लेकिन अगर आप सही प्लान बनाओगे, तो जो भी लक्ष्य है, उसे हासिल कर सकते हैं।
‘आज के डायरेक्टर काम की पूरी प्लानिंग करके चलते हैं’
वहीं, आज के डायरेक्टर को लेकर रानी ने कहा, मुझे लगता है कि आज के डायरेक्टर बहुत अच्छी तरह से प्लानिंग करते हैं। उन्हें पूरी तरह पता होता है। फिल्मों की लागत बढ़ गई है। फिल्म बनाना अब आसान नहीं है। कोविड के बाद जब कोई फिल्म बनाता है, यह बहुत बड़ी बात होती है। मुझे फिल्म सेट पर होने का बहुत सौभाग्य महसूस होता है क्योंकि एक फिल्म बन रही है, ये बहुत बड़ी बात है।
दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर हुई थीं। कथित तौर से दीपिका की तरफ से आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं, इसलिए वो कथित तौर से हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे। जिसके बाद उनको फिल्म से बाहर किया गया था।