PAK vs BAN in Women’s ODI World Cup Sidra Amin Fatima Sana | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में PAK vs BAN: पाकिस्तान ने 50 के अंदर 4 विकेट गंवाए, ओमैमा और सिद्रा अमीन खाता भी नहीं खोल सकीं

PAK vs BAN in Women’s ODI World Cup Sidra Amin Fatima Sana | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में PAK vs BAN: पाकिस्तान ने 50 के अंदर 4 विकेट गंवाए, ओमैमा और सिद्रा अमीन खाता भी नहीं खोल सकीं


कोलंबो10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मैच ही खेल रही हैं। - Dainik Bhaskar

बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना पहला मैच ही खेल रही हैं।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। 14 ओवर के बाद टीम ने महज 47 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।

ओमैमा सोहेल और सिद्रा अमीन खाता भी नहीं खोल सकीं टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरीं पाकिस्तान विमेंस ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। ओमैमा सोहेल और सिद्रा अमीन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गईं। दोनों को मारुफा अख्तर ने बोल्ड किया। मुनीबा अली ने फिर रमीन शमीम के साथ पारी संभाली। दोनों ने पहले पावरप्ले में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।

12वें ओवर में मुनीबा 17 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें नाहिदा अख्तर ने निशिता अख्तर निशी के हाथों कैच कराया। 14वें ओवर में फिर नाहिदा अख्तर भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें नाहिदा ने अपनी ही बॉलिंग पर कैच कर लिया।

मारुफा अख्तर ने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए।

मारुफा अख्तर ने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटक लिए।

इस वर्ल्ड कप में दोनों का पहला मैच वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में मैच के साथ हुई। इंडिया विमेंस ने 59 रन से पहला मैच जीता। फिर 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपना-अपना पहला मैच खेल रहे हैं।

प्रैक्टिस के दौरान बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना।

प्रैक्टिस के दौरान बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, फातिम सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बैग और सादिया इकबाल।

बांग्लादेश: फरगाना हक, रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगर सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, फहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर निशी।

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

———————————-

विमेंस वर्ल्ड कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारतीय विमेंस टीम पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएगी

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय विमेंस टीम की खिलाड़ी भी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाएंगी। BCCI ने बताया कि भारतीय बोर्ड सरकार के साथ पूरी तरह से तालमेल में है। विमेंस मैच में भी टॉस पर कोई हैंडशेक नहीं होगा। साथ ही मैच रेफरी के साथ कोई फोटो-शूट नहीं होगा और खेल खत्म होने के बाद भी कोई हैंडशेक नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply