Siraj’s celebration like footballer Ronaldo moments | मोहम्मद सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन: बुमराह की दो यॉर्कर पर दो बोल्ड; जुरेल का लेग-साइड डाइविंग कैच, IND Vs WI मोमेंट्स

Siraj’s celebration like footballer Ronaldo moments | मोहम्मद सिराज का रोनाल्डो सेलिब्रेशन: बुमराह की दो यॉर्कर पर दो बोल्ड; जुरेल का लेग-साइड डाइविंग कैच, IND Vs WI मोमेंट्स


अहमदाबाद19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही वेस्टइंडीज की टीम 162 रन ही बना सकी।

पेसर मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड करके फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो वाला सिउउ (SIUU) सेलिब्रेशन किया। वहीं बुमराह ने दो यॉर्कर पर वेस्टइंडीज के दो बैटर्स को आउट किया। उन्होंने जवागल श्रीनाथ के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

पढ़िए पहले दिन के खेल के मोमेंट्स और रिकॉर्ड

घरेलू मैदानों पर बुमराह के 50 विकेट पूरे घर में सबसे तेजी से 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह ने जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। दोनों 24-24 पारियों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उनके बाद, कपिल देव का स्थान आता है, जिन्होंने 25 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे। इस सूची में, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी दोनों 27-27 पारियों के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

यहां से मोमेंट्स पढ़िए…

1. जुरेल का लेग साइड पर डाइविंग कैच

चौथे ओवर में भारत को पहला विकेट मिला। मोहम्मद सिराज ने ओवर की 5वीं बॉल पर कैरेबियाई ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया।

सिराज की बैक ऑफ लेंथ बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। जिसे चंद्रपॉल ने खेलने का प्रयास किया और बॉल बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जुरेल के हाथों चली गई। जुरेल ने अपने दाहिने तरफ छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।

2. गिल के DRS से बुमराह को पहला विकेट

7वें ओवर की पहली बॉल पर वेस्टइंडीज ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां पर ओपनर जॉन कैंपबेल 8 रन बनाकर आउट हुए। कैंपबेल को बुमराह ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती लेंथ बॉल फेंकी। बॉल जिस समय बैट को लगी, उसी समय बैट पैड पर जा लगा।

भारतीय टीम ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। टीम इंडिया ने तुरंत रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर के लिए मुश्किल यह था कि बैट पैड से टकराया और उसी आवाज को लेकर शक था। स्लो-मोशन में साफ दिखा कि बल्ला पैड से टकराने के साथ-साथ गेंद ने हल्का-सा बाहरी किनारा भी लिया। तीसरे अंपायर ने काफी वक्त लेने के बाद बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को आउट करार दिया।

3. सिराज का रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन

मोहम्मद सिराज ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद फुटबॉलर रोनाल्डो जैसे सेलिब्रेट करते हुए।

मोहम्मद सिराज ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद फुटबॉलर रोनाल्डो जैसे सेलिब्रेट करते हुए।

10वें ओवर में भारतीय टीम को तीसरा विकेट मिला। इस ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने ब्रेंडन किंग को बोल्ड कर दिया। किंग सिराज की इनस्विंग बॉल खेलने में पूरी तरह चूक गए और बॉल उनका मिडिल स्टंप उखाड़ते हुए चली गई। किंग महज 13 रन बनाकर आउट हुए।

किंग को आउट करने के बाद सिराज ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फेमस सिउउ सेलिब्रेशन किया। सिउउ सेलिब्रेशन में प्लेयर हवा में उछलकर आधा घुमते हैं और जमीन पर लैंड करते हुए दोनों हाथ फैला लेते हैं।

4. DRS लेकर आउट होने से बचे ग्रीव्स

जस्टिन ग्रीव्स ने पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।

जस्टिन ग्रीव्स ने पहली पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।

31वें ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जस्टिन ग्रीव्स DRS लेकर आउट होने से बचे। उन्हें ओवर की आखिरी बॉल पर फील्ड अंपायर ने LBW दे दिया था। ग्रीव्स के DRS लेने के बाद वीडियो देखने से पता चला कि बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। यहां ग्रीव्स 15 रन पर खेल रहे थे।

5. राहुल ने ग्रीव्स का कैच छोड़ा

ग्रीव्स का जब कैच छूटा तब वे 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

ग्रीव्स का जब कैच छूटा तब वे 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

36वें ओवर में वेस्टइंडीज के बैटर जस्टिन ग्रीव्स को जीवनदान मिला। वॉशिंगटन सुंदर के ओवर की दूसरी बॉल पर स्लिप पर केएल राहुल से कैच ड्रॉप हो गया। ग्रीव्स यहां 24 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 32 रन बना दिए।

6. बुमराह ने दो यॉर्कर पर दो बोल्ड किए

बुमराह ने अपने लगातार दो ओवर में यॉर्कर पर दो बल्लेबाजों को आउट किया। 39वें ओवर की आखिरी बॉल पर जस्टिन ग्रीव्स बोल्ड हो गए। बुमराह ने तेजी से यॉर्कर बॉल फेंकी, जिसे ग्रीव्स समझ नहीं पाए। बॉल उनके बैट के नीचे से निकल गई और ऑफ स्टंप उखड़ गया। ग्रीव्स 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 41वें ओवर में बुमराह ने जोहान लेन को बोल्ड कर दिया। बुमराह ने ओवर की पहली बॉल फुल-यॉर्कर लेंथ पर फेंकी। डेब्यू कर रहे जोहान लेन एक रन बनाकर आउट हो गए।

7. बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश के समय ग्राउंड स्टाफ कवर्स लेकर मैदान में आते हुए।

बारिश के समय ग्राउंड स्टाफ कवर्स लेकर मैदान में आते हुए।

बारिश के कारण पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल थोड़ी देर के लिए रोका गया। हालांकि, कुछ ही देर में बारिश बंद हो गई और खेल दोबारा शुरू हो गया। बारिश के चलते शाम 5 बजे खत्म होने वाला खेल शाम 5.22 बजे तक खिंच गया।

8. जायसवाल ने ग्रीव्स के ओवर में 3 चौके लगाए

15वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने जस्टिन ग्रीव्स के ओवर में तीन चौके लगाए। उन्होंने पहली, दूसरी और छठी बॉल को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया। वे 36 रन बनाकर आउट हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply