Siraj said – I enjoyed bowling on the green-top wicket | सिराज बोले- ग्रीन-टॉप विकेट पर बॉलिंग करके मजा आया: 40 रन देकर 4 विकेट झटके; वेस्टइंडीज के वॉरिकन बोले- हमने अहम पल गंवाए

Siraj said – I enjoyed bowling on the green-top wicket | सिराज बोले- ग्रीन-टॉप विकेट पर बॉलिंग करके मजा आया: 40 रन देकर 4 विकेट झटके; वेस्टइंडीज के वॉरिकन बोले- हमने अहम पल गंवाए


अहमदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए। - Dainik Bhaskar

मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट पहले दिन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद उन्हें ग्रीन-टॉप विकेट पर गेंदबाजी करने में बहुत मजा आया।

गुरुवार को सिराज ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाज को आउट किया और दिन के स्टार परफॉर्मर रहे। वहीं वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने कहा कि टीम ने पहले ही दिन अहम पल गंवा दिए।

इंग्लैंड सीरीज की फॉर्म को बरकरार रखा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने दो महीने बाद अपनी लय को जारी रखा। उन्होंने ग्रीन विकेट पर 40 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसकी मदद से वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 121/2 था और टीम वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे हैं।

ग्रीन-टॉप विकेट का उत्साह सिराज ने पहले दिन स्टंप्स के बाद मीडिया से कहा, मैं इस ग्रीन-टॉप विकेट पर गेंदबाजी करने के लिए बहुत उत्साहित था, ऐसा विकेट हमें भारत में टेस्ट क्रिकेट में अक्सर नहीं मिलता। पिछली बार ऐसा विकेट बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिला था।

पहले सेशन में ही 3 विकेट चटकाए पिच पर हरी घास होने के कारण सिराज ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुबह के सत्र में ही तीन विकेट लिए। सिराज ने वेस्टइंडीज के नंबर-4 बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को बोल्ड करने के बड़ा फुटबॉलर रोनाल्डो का सेलिब्रेशन भी किया।

सिराज ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज के विकेट को खास बताया। उन्होंने कहा कि वो गेंद उन्होंने वॉबल सीम पर फेंकी लेकिन इसके बावजूद बॉल सीधी निकल गई। किंग को आउट करने की रणनीति बताते हुए सिराज ने कहा कि दो गेंदों पहले उन्हें पैड पर गेंद लगी थी, इसलिए उन्होंने स्टंप की लाइन में गेंद डालने की सोची और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज सेलिब्रेट करते हुए।

ब्रेंडन किंग को बोल्ड करने के बाद मोहम्मद सिराज सेलिब्रेट करते हुए।

इंग्लैंड दौरे से मिला आत्मविश्वास सिराज ने बताया कि इंग्लैंड में एक मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला, जिसका अनुभव उन्हें आज भी हुआ। उन्होंने कहा, आपको विकेट आसानी से नहीं मिलते, मैंने इन चार विकेटों के लिए भी कड़ी मेहनत की है।

टीम अहम पलों को भुनाने में नाकाम रही- जोमेल वॉरिकन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जोमेल वॉरिकन ने कहा कि उनकी टीम अहम पलों को भुनाने में नाकाम रही, और अब उन्हें गेंदबाजी में और अधिक अनुशासन दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि शे होप और रोस्टन के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी थी, लेकिन हमने भारत को खेल में वापस आने दिया। हमें इसमें सुधार करना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply