- Hindi News
- Sports
- US Open 2025 Finals Update; Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic | Tennis
स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराकर US ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार देर रात खेला गया मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में 2 घंटे 23 मिनट तक चला। जिसमें अल्काराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से मात दी।
अल्काराज का सामना फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर से होगा। सिनर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑजे-अलियासिम को हराया।
जोकोविच इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल हारे 38 साल के जोकोविच इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तीन बार उन्हें अल्काराज या फिर दुनिया के नंबर-1 जैनिक सिनर ने हराया। मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि उम्र के साथ लंबा खेल पाना मुश्किल हो जाता है और यह निराशाजनक भी है।

नोवाक जोकोविच ने मैच के बाद अल्काराज को जीत की बधाई दी।
US ओपन में एक भी सेट नहीं गंवाया अल्काराज ओपन एरा में बिना सेट गंवाए कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पांचवें और US ओपन खिताब जीतने वाले पहले मेंस खिलाड़ी बन सकते हैं। स्पेनिश स्टार ने इस साल अब तक न्यूयॉर्क में खेले गए छह मैचों में एक भी सेट नहीं गंवाया है। वे 18 सेट में सिर्फ 58 गेम हारे हैं, यानी औसतन हर सेट में तीन से थोड़ा ज्यादा गेम गंवाए हैं। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ दो टाई-ब्रेक खेलने पड़े हैं।
1968 से ओपन एरा की शुरुआत हुई टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई। जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है। इससे पहले, ग्रैंड स्लैम और बड़े टूर्नामेंट में केवल शौकिया (एमेच्योर) खिलाड़ी खेल सकते थे। जबकि प्रोफेशनल खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकते थे।

जोकोविच ने सिनर और अल्काराज की तारीफ की जोकोविच ने अल्काराज और सिनर की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी इस समय उनसे बेहतर हैं। उन्होंने कहा, अगर मुझे किसी से हारना हो, तो मैं इन दोनों से हारना पसंद करूंगा।
मैं जानता हूं कि वे इस समय मुझसे बेहतर हैं। उन्हें बधाई देनी होगी। इस सीजन में जोकोविच का रिकॉर्ड 31 जीत और 10 हार का रहा है।
जोकोविच को फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ा है जोकोविच को इस टूर्नामेंट में मैच के दौरान फिटनेस समस्याओं से जूझना पड़ा है। सेमीफाइनल के दौरान भी उन्हें कंधों का इलाज करवाना पड़ा। वहीं,चौथे राउंड में जान-लेनार्ड स्ट्रफ के खिलाफ मैच के दौरान जोकोविच ने अचानक अपनी गर्दन पकड़ ली और सिर हिलाने लगे।
ट्रेनर ने उनकी गर्दन और कंधे की मसाज की। उसके बाद फिर से दूसरे सेट के बाद ट्रेनर ने उनके दाएं हाथ की मसाज की। पहले राउंड में उनके पैर में छाले की समस्या थी, जबकि तीसरे राउंड में कमर के निचले हिस्से में दर्द था।

जोकेविच को चौथे राउंड में गर्दन में दर्द था। ट्रेनर ने मैच के दौरान उनकी गर्दन की मसाज की थी।
सिनर ने कनाडा के फेलिक्स को हराया वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी और मौजूदा US ओपन चैंपियन जैनिक सिनर ने सेमीफाइनल में कनाडा के 25वें सीड फेलिक्स ऑजे-अलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला। सिनर ने इस टूर्नामेंट में केवल दो सेट गंवाए हैं और उनकी हार्ड कोर्ट पर 26 मैचों की ग्रैंड स्लैम जीत का सिलसिला जारी है।
सिनर के पास लगातार US ओपन जीतने का मौका सिनर के पास 2008 के बाद पहली बार US ओपन का खिताब डिफेंड करने वाले मेंस खिलाड़ी बनने का मौका है। इससे पहले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच बार यह खिताब जीता था। सिनर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन जीतकर पहले ही दो ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं।
इस साल तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में भिड़ेंगे सिनर-अल्काराज सिनर और अल्काराज इस साल के ग्रैंड स्लैम फाइनल में तीसरी बार भिड़ेंगे। US ओपन से पहले इस साल के फ्रेंच ओपन फाइनल में अल्काराज ने सिनर को पांच सेटों में हराया था, जबकि विंबलडन फाइनल में सिनर ने चार सेटों में अल्काराज को मात दी।

यह फोटो इस साल फ्रेंच ओपन की है। सिनर को अल्काराज हराकर चैंपियन बने थे।

——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया ने दुबई में एशिया कप की तैयारी शुरू की: ICC अकादमी में अभ्यास के दौरान सैमसन और बुमराह बातचीत करते हुए दिखे

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दुबई के ICC अकादमी में टी-20 एशिया कप 2025 के लिए अपने पहले अभ्यास सत्र के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इस आठ देशों के टूर्नामेंट में अपना दूसरा टी-20 खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा। पूरी खबर पढ़ें…