- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Pakistan Asia Cup LIVE Score Update; Suryakumar Yadav Shubman Gill Abhishek Sharma | IND VS PAK Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा।
बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। हालिया फॉर्म के लिहाज से भी पाकिस्तान की टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिकती है। तो क्या मैच से पहले यह मान लिया जाए कि जीत भारत की होगी?
ऐसा नहीं है। एक फैक्टर ऐसा है, जो पाकिस्तान को मुकाबले में ला सकता है। यह फैक्टर दुबई की पिच है। इस पिच में ऐसी क्या बात है और यह क्यों गेम चेंजर साबित हो सकती है, यह आगे जानेंगे। सबसे पहले देखिए टी-20 फॉर्मेट में अब तक हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले का निचोड़ क्या रहा है।

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरत गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है। वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के प्रदर्शन में कितना बड़ा अंतर पैदा हुआ है यह आप अगले ग्राफिक्स में देख सकते हैं।

जब भारतीय टीम इतनी बेहतर तो पिच कैसे बिगाड़ सकती है खेल दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 95 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 46 में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। 48 में टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। 1 मुकाबला टाई रहा है।
इस रिकॉर्ड में ऐसी कोई खास बात नजर नहीं आ रही, जिससे भारतीय टीम को टेंशन में आना चाहिए। लेकिन, दुबई के रिकॉर्ड का और बारीक विश्लेषण करने पर नजारा बदल जाता है।
2020 से लेकर अबतक के करीब पांच सालों में यहां टेस्ट प्लेइंग कंट्रीज के बीच जितने भी टी-20 मैच हुए हैं उसमें टारगेट चेज करने वाली टीम बहुत ज्यादा फायदे में रही है। इस टाइम पीरियड में यहां 18 ऐसे मुकाबले हुए हैं जिसमें दोनों टीमें टेस्ट प्लेइंग कंट्री रही है। इन 18 मैचों में 16 टारगेट चेज करने वाली टीम जीती है। सिर्फ 2 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
यानी आज के मुकाबले में अगर भारत को पहले बैटिंग करनी पड़ जाए तो पाकिस्तान मुकाबले में आ सकता है। हाल के वर्षों में ऐसा दो बार हो भी चुका है। पहली बार 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में और दूसरी बार 2022 टी-20 एशिया कप में। पिछले 13 सालों में यही दो टी-20 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान की टीम भारत को हरा पाई है। दोनों मुकाबलों का संक्षिप्त स्कोर कार्ड देखिए।


पिच रिपोर्ट दुबई में पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन ही है। दूसरी पारी में ओस को देखते हुए यह टारगेट आसानी से चेज भी हो जाता है। यहां पहले बैटिंग करते हुए जीतने वाली टीमों का औसत स्कोर 162 रन है। हालांकि, पिछले 10 साल में यह स्कोर बढ़कर 165 पर पहुंच गया। यानी पहले बैटिंग करते हुए जीत की उम्मीद रखनी है तो 165 से ज्यादा रन बनाने ही होंगे।
दुबई में पिछले 5 साल में 33 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इनमें 21 बार चेज करने वाली टीमों को जीत मिली, वहीं महज 12 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों को सफलता मिल सकी। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादातर मुकाबले दुबई में ही खेले गए, यहां भी चेज करने वाली टीमों को ही ज्यादा सफलता मिली थी। ऐसे में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।
आखिर में दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।