श्री गणेश जी की पूजा अपने जन्म लग्नानुसार करें

श्री गणेश जी की पूजा अपने जन्म लग्नानुसार करें



भगवान श्री गणेश जी सभी देवताओं में प्रथम पूज्यनीय है तथा इनका पूजन देव, दानव, किन्नर व मानव सभी करते हैं। हमारे द्वारा प्रत्येक शुभ कार्य के पहले भगवान श्री गणेश जी की आराधना व पूजन किया जाता है। श्री गणेशजी की आराधना करने से नाना प्रकार के कष्टों का क्षय होता है। श्री गणेश जी की शास्त्रोक्त विधि अनुसार पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है ।

पार्वतीनंदन श्री गणेश जी की गणेशोत्सव के दौरान अपने जन्म लग्न के अनुसार पूजन करे तो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी । जन्म लग्न देखने के लिए हमारी App में जन्म पत्रिका पर click करे और जन्म विवरण दर्ज कर अपना लग्न देखे, और प्राप्त लग्न के अनुसार नीचे दिए गए मंत्र का श्री गणेश जी की पूजा के लिए उच्चारण करें।




Source link

Leave a Reply