5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर अमल मलिक बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। हाल ही में उनकी को-कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज से लड़ाई हुई और उन पर अश्लील इशारे करते हुए सैक्सुअल कमेंट करने के आरोप लगाए गए। शो के प्रोमों में ऐसे शॉट्स थे, जिनसे अमल की गलत छवि नजर आ रही थी। ये देखकर उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने शो को टॉक्सिक कहा है।
अरमान ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से भाई अमल के सपोर्ट में लिखा है, ‘वे (मेकर्स) इस तरह प्रोमो एडिट करते हैं ताकि अमाल को गलत दिखाया जा सके और फिर यह छिपा देते हैं कि बाकी लोग उसे कैसे उकसा रहे हैं और बदतमीजी कर रहे हैं। यह सच में पागलपन है। यह शो और इसकी टॉक्सिसिटी बहुत थका देने वाली है। मुझे यह शो कभी पसंद नहीं आया और न कभी आएगा। बस यही दुआ है कि मेरा भाई इस सबके बीच स्वस्थ और मानसिक रूप से ठीक रहे।’

पोस्ट किए जाने के कुछ समय बाद ही लोगों के लगातार कमेंट्स आने पर अरमान ने इसे डिलीट कर दिया। उन्होंने अपने अकाउंट के बायो में लिख रखा है कि वो अक्सर पोस्ट डिलीट करते हैं।
इसका एक कारण ये भी रहा है कि भले ही हफ्तेभर अमल की छवि बिगड़ी रही, लेकिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनका बचाव किया और अन्य घरवालों को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने सभी घरवालों के सामने साफ किया है कि अमल ने न ही कोई गलत इशारे किए थे और न ही उन्होंने कोई सेक्सुअल कमेंट पास किया था। ये गलतफहमी कुनिका सदानंद ने शुरू की और घरवालों को अमल के खिलाफ भड़काया।
सलमान खान ने अभिषेक बजाज और कुनिका को अमल की मेंटल हेल्थ पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर भी जमकर फटकार लगाई। वहीं नेहल चुडासमा और अश्नूर कौर को भी सलमान की डांट का सामना करना पड़ा है।