Rajinikanth Visits Badrinath Dham, Offers Prayers for Public Welfare | बद्रीनाथ धाम में पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत: ग्लैमर से दूर आध्यात्मिक पर निकले; सड़क किनारे पत्तल में खाना खाने की तस्वीरें वायरल – Chamoli News

Rajinikanth Visits Badrinath Dham, Offers Prayers for Public Welfare | बद्रीनाथ धाम में पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत: ग्लैमर से दूर आध्यात्मिक पर निकले; सड़क किनारे पत्तल में खाना खाने की तस्वीरें वायरल – Chamoli News


चमोली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत। - Dainik Bhaskar

बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तराखंड में अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। इसी बीच सोमवार को वह चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में पहुंचे। यहां पर उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और जनकल्याण के लिए प्रार्थना भी की। यहां पर एक्टर का स्वागत बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने किया।

इस मौके पर उन्हें भगवान बद्रीविशाल का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की गई। इससे पहले रजनीकांत ऋषिकेश और द्वाराहाट में साधना और सादगी के बीच स्थानीय लोगों और आश्रमों के साथ समय बिता चुके हैं, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। एक तस्वीर में तो वह सड़क किनारे खड़े होकर पत्तल में खाना खाते हुए दिखे थे।

बद्रीनाथ धाम की सीढ़ियां चढ़ते रजनीकांत।

बद्रीनाथ धाम की सीढ़ियां चढ़ते रजनीकांत।

ग्लैमर से दूर रजनीकांत की आध्यात्मिक यात्रा

सुपरस्टार रजनीकांत उत्तराखंड की पवित्र भूमि में साधना और भगवान भक्ति के लिए आए हैं। उन्होंने शनिवार को ऋषिकेश पहुंचकर स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया, गंगा किनारे ध्यान किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए।

साथ ही, रविवार को उन्होंने द्वाराहाट का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय आश्रमों और लोगों के बीच समय बिताया। इसके बाद सोमवार को वह बद्रीनाथ धाम पहुंचे।

रोड साइड पत्तल में खाना खाने की तस्वीरों ने फैंस का जीता दिल

शनिवार को ही रजनीकातं की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी, एक फोटो में वह सड़क किनारे पत्तल (पत्ते की प्लेट) में खाना खाते दिख रहे थे। तो दूसरी फोटो में रजनीकांत साधारण सफेद कपड़े पहनकर स्थानीय लोगों से मिलते और आश्रम के पुजारी को सम्मान देते नजर आ रहे थे।

वायरल हो रहीं रजनीकांत की 2 तस्वीरें देखिए

सड़क किनारे पत्तल पर खाना खाते रजनीकांत।

सड़क किनारे पत्तल पर खाना खाते रजनीकांत।

ऋषिकेश में लोगों से बातचीत करते रजनीकांत।

ऋषिकेश में लोगों से बातचीत करते रजनीकांत।

फिल्मी मोर्चा और ब्रेक

फिल्मों की दुनिया में रजनीकांत इस समय ब्रेक पर हैं। उन्होंने हाल ही में टीजे ज्ञानवेल की फिल्म ‘वेट्टाइयान’ में अमिताभ बच्चन और राणा दग्गुबाती के साथ काम किया। इसके अलावा इस साल उन्होंने लोकेश कनागराज की ‘कुली’ और ‘जेलर 2’ की शूटिंग की है। इस दौरान वह हिमालय की यात्रा में साधना और सादगी को अपनाते हुए फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply