नारनौल में पत्रकारों से बात करती दीपिका चिखलिया
हरियाणा के नारनौल में अटेली के पास स्थित महासर माता धाम पर एक फिल्म बन रही है। इस फिल्म में रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा बॉलीवुड स्टार अखिलेंद्र मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के बारे में उन्होंने पत्रकारों से बातची
.
इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर और मुख्य कलाकार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य महासर माता की महिमा, आस्था और उनके जीवन से जुड़े धार्मिक मूल्यों को बड़े पर्दे पर उतारना है।फिल्म निर्माता श्रीधर गुप्ता व डायरेक्टर सन्नी अग्रवाल, संतोष पंसारी ने कहा कि आज की पीढ़ी धीरे-धीरे अपनी जड़ों और परंपराओं से दूर होती जा रही है। ऐसे में धार्मिक फिल्मों के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति और देवी-देवताओं की महत्ता समझाना बेहद जरूरी है।

नारनौल में फिल्म महासर वाली माता का एक दृश्य
उन्होंने कहा की यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि श्रद्धा और सीख का माध्यम बनेगी। साथ ही बताया कि फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका चिखलिया ( रामायण की सीता मैया), अखिलेंद्र मिश्रा (बॉलीवुड एक्टर), रेखा वशिष्ठ, एमडी रॉकस्टार (हरियाणवी सिंगर एवं सुपरस्टार), अशोक वर्मा, पुष्कर सैनी, फिल्म निर्देशक सन्नी अग्रवाल, फिल्म निर्माता श्रीधर गुप्ता हैं।
मुख्य अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, एमडी हरियाणवी रॉकस्टार, अशोक सोनी, पुष्कर सैनी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना आस्था और सौभाग्य की बात है। माता की महिमा और उनके चमत्कारों को पर्दे पर जीवंत करना मेरे लिए एक धार्मिक जिम्मेदारी जैसा है, तथा हरियाणा में बन रही यह फिल्म हरियाणा की संस्कृति का पूरे विश्व में प्रचार करेगी।

नारनौल में महासर माता धाम फिल्म की शूटिंग का सेट
फिल्म में महासर माता के चमत्कारों, लोक विश्वास और उनके भक्ति मार्ग का चित्रण होगा। इसे आने वाले महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना है। फिल्म से जुड़े कलाकारों का मानना है कि “जय महासर धाम” न केवल श्रद्धालुओं बल्कि युवाओं को भी धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश देने में सफल होगी।