PAK vs UAE , Tri-Series 5th T20I Updates: Pakistan beat United Arab Emirates by 31 runs in Sharjah | पाकिस्तान ने UAE को 31 रनों से हराया: ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह पक्की की; फखर ने 77 रन और अबरार ने 4 विकेट लिए

PAK vs UAE , Tri-Series 5th T20I Updates: Pakistan beat United Arab Emirates by 31 runs in Sharjah | पाकिस्तान ने UAE को 31 रनों से हराया: ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह पक्की की; फखर ने 77 रन और अबरार ने 4 विकेट लिए


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • PAK Vs UAE , Tri Series 5th T20I Updates: Pakistan Beat United Arab Emirates By 31 Runs In Sharjah

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने गुरुवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में यूएई को 31 रनों से हराकर टी-20 ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत में फखर जमान की 77 रनों की पारी और अबरार अहमद के 9 रन देकर 4 विकेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।

फखर-नवाज ने पाकिस्तानी पारी को संभाला पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फरहान ने तेज शुरुआत की, लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए। यह लगातार चौथा मैच था जब फरहान अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इसके बाद सैम अयूब भी जल्दी आउट हो गए।

पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 50 रन पर 3 विकेट था। स्थिति तब और खराब हो गई जब टीम ने 80 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए। ऐसे में फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने पारी को संभाला। दोनों ने आखिरी चार ओवरों में मिलकर 69 रन जोड़े।

19वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने जुनैद सिद्दीकी को लगातार दो चौके और दो छक्के लगाए, जबकि फखर जमान ने अंतिम ओवर में लगातार पांच बाउंड्री लगाकर टीम का स्कोर 171 तक पहुँचा दिया। आखिरी पाँच ओवरों में पाकिस्तान ने कुल 74 रन बनाए, जिनमें से केवल अंतिम दो ओवरों में ही 42 रन आए।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 51 गेंदों पर नाबाद 91 रन की साझेदारी की। फखर जमान 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाकर लौटे, जबकि मोहम्मद नवाज ने 27 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।

फखर जमान और मोहम्मद नवाज के बीच छठे विकेट के लिए 51 गेंदों पर नाबाद 91 रन की साझेदारी हुई।

फखर जमान और मोहम्मद नवाज के बीच छठे विकेट के लिए 51 गेंदों पर नाबाद 91 रन की साझेदारी हुई।

UAE के लिए अलीशान शराफू ने 68 रन बनाए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत धीमी रही। कप्तान मोहम्मद वसीम ने संयमित बल्लेबाजी की, लेकिन वह रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे। वसीम ने 19 गेंदों का सामना कर रन बनाए। अलीशान शराफू ने बाद में अर्धशतक बनाकर कुछ हद तक टीम को जिताने का प्रयास किया। वसीम और शराफू के बीच पहले विकेट के लिए 37 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी हुई। वहीं, शराफू ने एथन डिसूजा के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 31 रन की साझेदारी हुई। शराफू ने 58 गेंदों का सामना कर 68 रन बनाए।

अबरार अहमद ने लिए 4 विकेट पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने अपनी शानदार लेगस्पिन गेंदबाजी से यूएई के टॉप और मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने मोहम्मद वसीम, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा और हर्षित कौशिक को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इस सीरीज में पहली बार खेल रहे अबरार अहमद ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। 26 साल के इस लेगस्पिनर ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनके टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अबरार अहमद ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए।

अबरार अहमद ने 9 रन देकर 4 विकेट लिए।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

‘हॉकी एशिया कप- भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया:मनप्रीत, सुखजीत, शिलानंद और विवेक ने गोल दागे; सुपर-4 में टॉप पर पहुंची इंडिया

हॉकी एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन भी हासिल कर ली। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारत से मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने गोल दागे। पृरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply