Duleep Trophy 2025 Semifinals Score Update; South vs North | Central West Zone | दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल, वेस्ट जोन ने 363 रन बनाए: ऋतुराज गायकवाड 184 रन बनाकर आउट; साउथ जोन से नारायण जगदीसन ने सेंचुरी लगाई

Duleep Trophy 2025 Semifinals Score Update; South vs North | Central West Zone | दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल, वेस्ट जोन ने 363 रन बनाए: ऋतुराज गायकवाड 184 रन बनाकर आउट; साउथ जोन से नारायण जगदीसन ने सेंचुरी लगाई


स्पोर्ट्स डेस्क4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ऋतुराज गायकवाड ने 184 रन की पारी खेलकर वेस्ट जोन को 300 के पार पहुंचाया। - Dainik Bhaskar

ऋतुराज गायकवाड ने 184 रन की पारी खेलकर वेस्ट जोन को 300 के पार पहुंचाया।

दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदानों पर दोनों मैच हो रहे हैं। मुकाबले के पहले दिन नॉर्थ जोन के खिलाफ साउथ जोन ने 3 विकेट खोकर 297 रन बना लिए। वहीं सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने 363 रन पर 6 विकेट गंवा दिए।

सेमीफाइनल-1: नॉर्थ जोन vs साउथ जोन

ग्राउंड-ए में नॉर्थ जोन ने फील्डिंग चुनी। साउथ जोन से तन्मय अग्रवाल और नारायण जगदीसन ने सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली। तन्मय 43 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मोहित काले महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

जगदीसन दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे, वे 148 रन बना चुके हैं। उनके साथ कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। नॉर्थ जोन से निशांत सिंधु ने 2 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 1 विकेट मिला।

साउथ जोन के नारायण जगदीसन 148 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

साउथ जोन के नारायण जगदीसन 148 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

सेमीफाइनल-2: वेस्ट जोन vs सेंट्रल जोन

ग्राउंड बी में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल 4 और विकेटकीपर हार्विक देसाई महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-3 पर उतरे आर्या देसाई ने फिर ने 39 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया।

गायकवाड डबल सेंचुरी लगाने से चूके नंबर-4 पर उतरे ऋतुराज गायकवाड ने फिर एक एंड संभाल लिया। उनके सामने श्रेयस अय्यर 25 और शम्स मुलानी 18 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड ने फिर तनुष कोटियान के साथ पारी संभाली और टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। गायकवाड 184 रन बनाकर आउट हुए।

दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए। कोटियान 65 और कप्तान शार्दूल ठाकुर 24 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेंट्रल जोन से खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 विकेट लिए। दीपक चाहर और हर्ष दुबे को 1-1 विकेट मिला।

खलील अहमद 2 विकेट ले चुके हैं।

खलील अहमद 2 विकेट ले चुके हैं।

सेमीफाइनल के लिए चारों टीमों की प्लेइंग-11

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर।

साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले, सलमान निजार।

नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply