करवा चौथ का त्योहार भारत में पति-पत्नी के प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. यह दिन हर शादीशुदा कपल के लिए खास होता है, लेकिन खासतौर पर पत्नियां इस दिन अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए दिनभर बिना खाए-पिए व्रत रखती हैं. जब शाम को चांद निकलता है और पत्नी उसे देखकर व्रत खोलती हैं, साथ ही इस दिन पति अपनी पत्नी को प्यार भरे गिफ्ट्स भी देते हैं. ऐ
से में अगर आप भी इस करवा चौथ 2025 पर अपनी पत्नी को कुछ खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी नहीं कि आप बहुत महंगे गिफ्ट्स खरीदें. आप कुछ परफेक्ट सरप्राइज आइडियाज की मदद से बजट में अच्छे गिफ्ट्स खरीदे सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्यारे, सस्ते और दिल को छू जाने वाले गिफ्ट आइडियाज बताते हैं, जो आपके बजट में भी होंगे और आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान भी लाएंगे.
1. चॉकलेट बॉक्स या हैंडमेड कार्ड –अगर आपकी पत्नी को चॉकलेट्स पसंद हैं, तो आप एक सुंदर सा चॉकलेट बॉक्स बनवा सकते हैं या फिर खुद अपनी क्रिएटिविटी से तैयार कर सकते हैं. साथ ही एक हाथ से बना कार्ड जिसमें आपने अपने दिल की बातें लिखी हों. ये तो गिफ्ट छोटा जरूर होगा लेकिन इमोशन्स से भरा हुआ होगा.अगर आप चाहें तो कार्ड में कुछ पुरानी यादों का जिक्र करें, जो आप दोनों ने साथ बिताईं, इससे आपकी पत्नी खुद को और भी खास महसूस करेगी.
2. पसंदीदा परफ्यूम – परफ्यूम एक ऐसा गिफ्ट है जो जब भी यूज किया जाए, किसी खास की याद दिलाता है. अगर आपको पता है कि आपकी पत्नी को कौन-सी खुशबू पसंद है, तो उसे वही परफ्यूम इस करवा चौथ पर गिफ्ट करें. यह गिफ्ट न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि यह आपके गहरे रिश्ते और समझदारी को भी दिखाता है और जब भी वो परफ्यूम लगाएंगी, तो उनके चेहरे पर आपकी याद के साथ एक मीठी सी मुस्कान जरूर होगी.
3. स्पेशल नोट्स के साथ एक सरप्राइज बॉक्स – एक छोटा सा गिफ्ट बॉक्स बनाएं जिसमें आप छोटे-छोटे लव नोट्स रखें, साथ में कुछ मिठाइयां, छोटी ज्वेलरी या मिनी परफ्यूम भी डाल सकते हैं. इस तरह का सरप्राइज बॉक्स आपके प्यार को शब्दों और गिफ्ट्स दोनों के ज़रिए जताता है.
4. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी – महिलाओं को सजने-संवरने का बहुत शौक होता है, और अगर आप अपनी पत्नी को कोई प्यारा-सा ईयररिंग्स, कंगन या पायल गिफ्ट करें, तो वो इसे जरूर पसंद करेंगी. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इन दिनों फैशन में भी है और बहुत बजट-फ्रेंडली भी होती है. आप 500 से 1000 के बीच खूबसूरत पीस खरीद सकते हैं, जो खास मौकों पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा.
5. पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स – अगर आप थोड़े और क्रिएटिव बनना चाहते हैं, तो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स जैसे फोटो फ्रेम, मग्स, कुशन या कीचेन पर आप दोनों की फोटो के साथ एक छोटा सा मैसेज भी छपवा सकते हैं. ये चीजें भी काफी बजट में होती हैं और हमेशा के लिए एक खूबसूरत याद बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें Karva Chauth 2025: करवाचौथ पर पहननी है लाल साड़ी तो आलिया भट्ट वाले लुक आएंगे काम, कसम से आग लगा देंगी आप