
इसमें सबसे पहला नाम हुंजा वैली का आता है. गिलगित-बाल्टिस्तान में स्थित हुंजा वैली को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. यहां चारों तरफ पहाड़, हरे-भरे मैदान और साफ झील और झरने इसको किसी जन्नत से कम नहीं बनाते हैं. विदेशी सैलानियों को यह जगह अपनी तरफ खींच कर लाती है.

दूसरे नम्बर पर इसमें स्कार्दू का नाम आता है. इसको पाकिस्तान का स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है. इस जगह के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 6 महीने जंग चली थी. ट्रैकिंग और एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है, इसको भी घूमने हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

तीसरे नम्बर पर इसमें फेयरी मीडोज का नाम आता है. नंगा पर्वत के नीचे बसा यह इलाका ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. यहां दुनियाभर से लोग घूमने और ट्रेकिंग करने आते हैं. यहां से नंगा पर्वत का सीन इतना सुंदर दिखता है कि विदेश के लोग इस जगह को स्वर्ग कहते हैं.

चौथे नम्बर पर इसमें स्वात वैली का नाम आता है. यहां के झरने, झीलें और हरे-भरे जंगल टूरिस्ट को अपनी ओर खींचते हैं. यहां कई रिजॉर्ट और कलाम वैली काफी फेमस हैं, जिसको देखने हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

इसमें अगला नाम धरती की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर के एक हिस्से नीलम वैली का है. यह पीओके में है. यह वैली नदी और झीलों के लिए मशहूर है. यहां बड़े-बड़े पहाड़, घास के बड़े-बड़े हरे मैदान और देवदार के ऊंचे पेड़ इस इलाके को अलग पहचान देते हैं. पाकिस्तान के लोग और विदेशी सैलानी दोनों यहां छुट्टी बिताना पसंद करते हैं.

सातवें नम्बर पर कराची के क्लिफ्टन बीच का नाम आता है. यह पाकिस्तान का सबसे फेमस बीच है, जहां हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. यहां सनसेट का नजारा देखने लायक होता है.

इसके अलावा लाहौर की बादशाही मस्जिद और शालीमार गार्डन भी विदेशी पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. बादशाही मस्जिद अपनी विशालता और खूबसूरत मुगल वास्तुकला के लिए मशहूर है.
Published at : 07 Oct 2025 11:22 AM (IST)