Is Gaurav Khanna the most expensive contestant of BB 19 amaal mallik | BB 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना?: अमाल मलिक से दोगुनी मिल रही है फीस; शो के बाद मिल सकता है नया प्रोजेक्ट

Is Gaurav Khanna the most expensive contestant of BB 19 amaal mallik | BB 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना?: अमाल मलिक से दोगुनी मिल रही है फीस; शो के बाद मिल सकता है नया प्रोजेक्ट


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन में गौरव सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। उनके बाद सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक का नाम आता है। इसी बीच खबर है कि गौरव को एक नया टीवी शो भी ऑफर किया गया है।

‘स्क्रीन की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 में हर दिन के लिए करीब 2.5 लाख रुपए की फीस मिल रही है। यानी उनकी हर हफ्ते की कमाई 17.5 लाख रुपए तक पहुंच रही है। गौरव की यह फीस अमाल मलिक की तुलना में लगभग दोगुनी बताई जा रही है। इसके अलावा शो से जुड़ी एक डील के तहत मेकर्स ने गौरव से वादा किया है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद उनके साथ या तो कलर्स टीवी या स्टार प्लस पर एक नया शो ऑफर किया जाएगा।

मास्टरशेफ जीता था, लगे थे कई आरोप

गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता था। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 19’ में नजर आए हैंं। हाल ही में शो का एक एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना को ये कहते सुना गया था कि उन्हें इंडियन खाना पकाते आता ही नहीं। एपिसोड आते ही हर कोई सेलिब्रिटी मास्टर शेफ को स्क्रिप्टेड कहने लगा, जिसके विजेता गौरव खन्ना रह चुके हैं। इस पर विवाद हुआ तो गौरव की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी थी।

टीम ने एक्टर के ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है-

QuoteImage

साफ कर दें कि मास्टरशेफ और बिग बॉस की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने मार्गदर्शन के साथ, बारीकी से सजाई गई एक डिश तैयार की। लेकिन बिग बॉस में रोजाना लोगों के लिए खाना पकाना होता है, बिना किसी सुपरविजन के। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से पहले, गौरव खन्ना ने कभी खाना नहीं पकाया था। वह शो सीखने, ढलने और भारी दबाव में प्रदर्शन करने के बारे में था। उस खिताब को जीतना दृढ़ संकल्प की बात थी, न कि पहले से मौजूद हुनर की। आज केवल एक बयान के आधार पर उन्हें भारतीय खाने के लिए ट्रोल करना और जज करना बिल्कुल अनुचित है।

QuoteImage

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply