India Vs Australia U19 Test Score Update; Ayush Mhatre | Khilan Henil Patel | यूथ टेस्ट- भारत को 9 रन की बढ़त: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 135 पर ऑलआउट, हेनिल-खिलन को 3-3 विकेट

India Vs Australia U19 Test Score Update; Ayush Mhatre | Khilan Henil Patel | यूथ टेस्ट- भारत को 9 रन की बढ़त: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 135 पर ऑलआउट, हेनिल-खिलन को 3-3 विकेट


स्पोर्ट्स डेस्क53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खिलन पटेल ने 3 विकेट लेने के साथ ही 26 रन भी बनाए। - Dainik Bhaskar

खिलन पटेल ने 3 विकेट लेने के साथ ही 26 रन भी बनाए।

इंडिया अंडर-19 ने दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 पर 9 रन की बढ़त बना ली है। मैके में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल बुधवार को भारतीय समानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा।

वहीं, भारत दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 57 रन से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। टीम के लिए यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम पहली पारी में 135 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स ली यंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 108 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। यश देशमुख ने 22 और विल मालाजुक ने 10 रन का योगदान दिया। टीम के बाकी 8 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

खिलन-हेनिल को 3-3 विकेट भारत की ओर से खिलन पटेल और हेनिल पटेल ने 3-3 विकेट लिए। उद्धव मोहन ने 2 और दीपेश द्रेवेंद्रन को 1 विकेट मिला।

हेनिल पटेल ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

हेनिल पटेल ने पहली पारी में 3 विकेट लिए।

कप्तान आयुष म्हात्रे 8 रन पर आउट हुए भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम ने पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर खो दिया। ओपनर विहान मल्होत्रा 11 रन बनाकर आउट हुए। 18 रन पर दूसरा विकेट गिरा। अब कप्तान आयुष म्हात्रे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी 20, राहुल कुमार 9, वेदांत त्रिवेदी 25, हरवंश पंगलिया 1 और खिलन पटेल 26 रन बनाकर आउट हुए। हेनिल पटेल (22) और दीपेश द्रेवेंद्रन (6) नाबाद लौटे।

केसी बार्टन ने 3 विकेट झटके ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक केसी बार्टन ने 3 विकेट झटके। विल बायरोम ने 2 विकेट लिए। चार्ल्स लैचमुंड और जूलियन ऑस्बॉर्न को 1-1 विकेट मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply