Inspired by Irrfan Khan and Shah Rukh Khan, Vyom Yadav became an actor. | इरफान-शाहरुख से प्रेरित होकर एक्टर बने व्योम यादव: तिग्मांशु की ‘गर्मी’ से पहचान, अब संजय मिश्रा संग ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में आएंगे नजर

Inspired by Irrfan Khan and Shah Rukh Khan, Vyom Yadav became an actor. | इरफान-शाहरुख से प्रेरित होकर एक्टर बने व्योम यादव: तिग्मांशु की ‘गर्मी’ से पहचान, अब संजय मिश्रा संग ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में आएंगे नजर


6 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

वाराणसी में जन्मे और दिल्ली में पले बढ़े व्योम यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अभिनय की राह चुनी। स्कूल के दिनों से ही नुक्कड़ नाटकों में रुचि रखने वाले व्योम ने कॉलेज के दौरान एक्टिंग क्लास जॉइन की और पहली बार धर्मा प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘गिल्टी’ से शुरुआत की।

तिग्मांशु धूलिया की गर्मी’ वेब सीरीज ने उन्हें पहचान दिलाई। व्योम की फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ हाल ही में रिलीज हुई है और जल्द ही संजय मिश्रा और महिमा चौधरी के साथ फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में नजर आएंगे। व्योम यादव ने हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पेश है कुछ प्रमुख अंश…

सवाल: अपने बारे में कुछ बताइए?

जवाब: मेरा जन्म वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था, लेकिन बचपन में ही दिल्ली आ गया और यहीं मेरी परवरिश हुई। स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के एक निजी स्कूल से की और फिर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली। मां गृहिणी हैं और पापा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जॉइंट जनरल मैनेजर हैं।

सवाल: एक्टिंग की तरफ झुकाव कब हुआ?

जवाब: छठी क्लास से ही नुक्कड़ नाटक करता था। दसवीं में बोर्ड की परीक्षा के कारण एक्टिंग छोड़नी पड़ी, लेकिन कॉलेज में दोबारा एक्टिंग क्लास जॉइन की। दोस्तों के जरिए ऑडिशन के बारे में पता चला और पहली बार ही सिलेक्ट हो गया। ट्रैवलिंग शो के पायलट एपिसोड में काम किया, लेकिन वह ऑन एयर नहीं हुआ। दिल्ली में रहते हुए ऑडिशन देता था, फिर मुंबई से भी कॉल आने लगे। 2018 के आखिर में धर्मा प्रोडक्शन की वेब सीरीज ‘गिल्टी’ में छोटे रोल का मौका मिला और यहीं से एक्टिंग में असली रुचि जगी।

सवाल: माता-पिता का कितना सपोर्ट मिला?

जवाब: शुरुआत में पापा चाहते थे कि मैं इंजीनियर या सिविल सर्विसेज में जाऊं। लेकिन कॉलेज के दौरान नुक्कड़ नाटक, ऐड वगैरह करने लगा तो उन्होंने सपोर्ट किया। पहला ऐड मिला, तब पापा को समझ आया कि यह मेरा पैशन है। पढ़ाई पूरी करने के बाद छह महीने वर्क-फ्रॉम-होम जॉब की, वह बहुत मुश्किल समय था। बिल्कुल भी आराम नहीं मिलता था। लंच ब्रेक में ही ऑडिशन बनाता था। उसी ऑडिशन के दौरान दिसंबर 2021 में तिग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज ‘गर्मी’ मिल गई।

सवाल: ‘गर्मी’ की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?

जवाब: तिग्मांशु सर हर छोटी-बड़ी बात सिखाते थे, जैसे किरदार में जान डालना, बैकग्राउंड वर्क इत्यादि। उनके साथ काम करना एफटीआईआई में पढ़ने जैसा था।

सवाल: इस शो से क्या फायदा मिला?

जवाब: ‘गर्मी’ के बाद लोग पहचानने लगे। ‘मन्नू क्या करेगा’ के निर्माता ने मेरा काम उसी शो में देखा और कास्ट किया। इस तरह नए रास्ते खुलते गए।

सवाल: ‘गर्मी’ के बाद अगला प्रोजेक्ट कौन सा था?

जवाब: कुछ प्रोजेक्ट मिले, लेकिन स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो छोड़ दिए। जल्द ही मेरी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ रिलीज होगी, जिसमें संजय मिश्रा सर और महिमा चौधरी मैम हैं। यह एक मजेदार कहानी है, जिसमें मैं लड़की से शादी करना चाहता हूं, लेकिन उसके घर वाले कहते हैं आपके घर में कोई महिला नहीं है, तो मैं अपने पिता की शादी करवाता हूं। संजय मिश्रा सर ने मेरे पिता का किरदार निभाया है।

सवाल: संजय मिश्रा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

जवाब: बेहद अच्छा। एक सीन में उन्होंने कहा, “शोल्डर ढीले रखो, नहीं तो नेचुरल नहीं लगेगा।” इतनी बारीकी से सिखाते हैं कि बहुत कुछ सीखने मिला। उनका एक्सपीरियंस देखकर समझ में आया कि एक्टिंग में छोटे इशारे भी बड़ा फर्क डालते हैं।

सवाल: ‘मन्नू क्या करेगा’ की शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?

जवाब: फिल्म की शूटिंग देहरादून के यूपीएस यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई। हॉस्टल में रहकर किरदार में ढलना आसान हो गया। सुबह पहाड़ दिखते थे, शांति रहती थी, कोई ट्रैफिक नहीं।

सवाल: आपके रोल मॉडल कौन हैं?

जवाब: इरफान खान की नेचुरल एक्टिंग, शाहरुख खान का चार्म, दोनों ही मेरे लिए प्रेरणा हैं।

सवाल: कभी कोई प्रोजेक्ट फाइनल होकर छूट गया?

जवाब: हां, कई बार हुआ। एक बड़े प्रोजेक्ट में लगभग फाइनल था, पर आखिरी समय में बदल गया। अब मैंने डिटैच रहना सीख लिया है।



Source link

Leave a Reply