नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तस्वीर 27 सितंबर की है, जब करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मची थी।
सुप्रीम कोर्ट आज करूर भगदड़ मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। साथ ही एक्टर विजय की पार्टी (TVK) की उस याचिका को भी सुनेगा, जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के विशेष जांच दल (SIT) बनाने के निर्देश को चुनौती दी गई है।
मद्रास हाईकोर्ट ने जांच के लिए 3 अक्टूबर को SIT बनाई थी। इसके बाद TVK ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि जांच केवल तमिलनाडु पुलिस से कराना सही नहीं है। जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए।
वहीं, भाजपा नेता उमा आनंदन ने मामले में CBI जांच की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच दोनों याचिकाओं को सुनेगी।
दरअसल, 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। इस मामले से जुड़ी 7 जनहित याचिकाएं लिस्ट की गईं थीं।
4 अक्टूबर को मद्रास हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए एक्टर और पार्टी को फटकार लगाई थी। इसके बाद TVK प्रमुख विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों से वीडियो कॉल पर बात की थी।

TVK बोली- हाईकोर्ट की टिप्पणी अनुचित
पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हाईकोर्ट की यह टिप्पणी कि विजय और उनकी पार्टी घटना के बाद चले गए और दुख नहीं जताया, एकतरफा और अनुचित है। साथ ही हाईकोर्ट द्वारा बनाई गई SIT पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि उसमें केवल राज्य पुलिस के अफसर शामिल हैं।
TVK ने यह भी आरोप लगाया है कि यह भगदड़ कुछ शरारती तत्वों की साजिश का नतीजा हो सकती है।
4 अक्टूबर- हाईकोर्ट ने कहा – पार्टी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने 4 अक्टूबर को CBI जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दी थी। वहीं, अतिरिक्त मुआवजा राशि की मांग वाली याचिका पर स्टालिन सरकार को नोटिस जारी किया। यहां मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।
साथ ही मद्रास हाईकोर्ट ने करूर भगदड़ की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है। इसकी अगुआई तमिलनाडु पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल (IG) असरा गर्ग कर रहे हैं।

विजय बोले थे- बदला मुझसे लें, मेरे लोगों से नहीं
विजय थलपति ने 30 सितंबर को एक वीडियो जारी किया था। इसमें विजय ने कहा, “क्या CM स्टालिन बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया। अगर बदला लेना है तो मेरे पास आओ। मैं घर में मिलूंगा या ऑफिस में। मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैं CM से अपील करता हूं कि कृपया मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को नुकसान न पहुंचाएं।”
भगदड़ के बाद की 2 तस्वीरें…

करूर की रैली में भगदड़ के बाद अगले दिन की तस्वीर, चप्पलों के ढेर से भीड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

हादसे में मारे गए लोगों के परिजन, शव लेने मॉर्चुरी पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
विजय ने 20 अक्टूबर तक रैलियां रोकीं
तमिलगा वेत्री कजगम (टीवीके) प्रमुख और एक्टर विजय ने 20 अक्टूबर तक सभी राजनीतिक रैलियां स्थगित कर दी हैं, जिससे उनके राज्यव्यापी चुनाव अभियान पर विराम लग गया है। TVK ने सोशल मीडिया पर अपनी रैलियों के अस्थायी निलंबन की जानकारी पोस्ट की। विजय की पार्टी ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है।
वहीं, TVK महासचिव आनंद और निर्मल कुमार की अग्रिम जमानत याचिकाएं भी जस्टिस जोतिरमन की सिंगल बेंच में सुनवाई के लिए लिस्ट की गई थी। लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हुई।

————————————–
ये खबर भी पढ़ें…
विजय राजनीति के लिए फिल्में छोड़ रहे, कभी इससे दूर रहने के लिए माता-पिता पर केस किया था

करूर भगदड़ से विवादों में आए तमिल अभिनेता जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलापति विजय का जीवन सिर्फ फिल्मों और ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा। 2021 में राजनीति से दूर रहने की शर्त पर वे अपने माता-पिता के खिलाफ कोर्ट तक जा चुके थे। पूरी खबर पढ़ें…