punjab bodybuilder Varinder Singh Ghuman Stor; He Man of India | घुम्मन बनना चाहते थे क्रिकेटर, बन गए बॉडी बिल्डर: द हीमैन ऑफ इंडिया नाम मिला, सलमान संग काम किया, मिस्टर इंडिया का खिताब जीता – Ludhiana News

punjab bodybuilder Varinder Singh Ghuman Stor; He Man of India | घुम्मन बनना चाहते थे क्रिकेटर, बन गए बॉडी बिल्डर: द हीमैन ऑफ इंडिया नाम मिला, सलमान संग काम किया, मिस्टर इंडिया का खिताब जीता – Ludhiana News


बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर घुम्मन। फाइल

पंजाब के फेमस वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर घुम्मन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक आए, जिससे उनकी मौत हो गई।

.

वरिंदर की हाइट 6.2 फीट और वेट 140 किलोग्राम के करीब था। शानदार हाइट और वेट होने के कारण उनको बॉडी बिल्डिंग में आसानी रही। उन्हें “द हीमैन ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था। वहीं मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे।

बॉडी बिल्डिंग के अलावा वरिंदर ने फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। वह पंजाबी फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्म टाइगर-3 में सलमान खान के साथ नजर आए थे। गाड़ियों के साथ टैटू बनवाने के भी शौकीन थे

घुम्मन स्कूल के दिनों से लंबी कद काठी के थे, तो उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठानी। स्कूल टीम में बतौर फास्ट बॉलर खेलने लगे। पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने इसलिए उन्होंने घुम्मन को एथलेटिक में भेज दिया, ताकि वो पुलिस में भर्ती हो सके। नियति को कुछ और मंजूर था। घुम्मन न तो क्रिकेटर बने और न ही एथलीट। वो बॉडी बिल्डिंग की तरफ गए और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर दिया।

वरिंदर घुम्मन का वेट करीब 140 किलोग्राम था।

वरिंदर घुम्मन का वेट करीब 140 किलोग्राम था।

अब विस्तार से वरिंदर घुम्मन के बारे में पढ़िए…

गुरदासपुर में जन्में, जालंधर में पले बढ़े वरिंदर घुम्मन का जन्म 28 दिसंबर 1982 को गुरदासपुर जिले के तलवंडी में हुआ। प्राथमिक शिक्षा वहीं पर हुई और उसके बाद उनका परिवार जालंधर में शिफ्ट हो गया। उन्होंने हायर एजुकेशन जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज से प्राप्त की। उन्होंने MBA की और बाद में मुंबई से डांस एंड एक्टिंग का कोर्स किया।

सांप और ओंकार का टैटू बनाया था वरिंदर घुम्मन टैटू बनवाने के शौकीन थे। उन्होंने अपने दाएं हाथ पर सांप का टैटू बनाया था, जबकि बाएं हाथ की बीच वाली उंगुली पर ओंकार का टैटू बना था। जब भी वो कोई कंपटीशन जीतते थे तो पहले अपने दाएं हाथ पर बने सांप वाला टैटू दिखाते और उसके बाद बायां हाथ आगे करके उंगली पर बना टैटू दिखाते थे। वरिंदर घुम्मन बॉडी बिल्डर होने के बावजूद वैजिटेरियन थे।

वरिंदर की बाएं हाथ की बीच वाली उंगुली पर ओंकार का टैटू।

वरिंदर की बाएं हाथ की बीच वाली उंगुली पर ओंकार का टैटू।

बॉडी बिल्डर, एक्टर और डेयरी फार्मिंग में आजमाया हाथ घुम्मन ने बॉडी बिल्डिंग को अपना करियर चुना। शानदार नाम कमाने के बाद उन्होंने पहले पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग की और उसके बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी नजर आए। फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई जाकर बाकायदा डांस एंड एक्टिंग का कोर्स भी किया। इसके अलावा उन्होंने डेयरी फार्मिंग को भी अपने व्यवसाय के तौर पर चुना। उन्होंने कुछ नाटकों में हनुमान व भीम सेन का रोल भी किया।

कारों की कलेक्शन का शौक रखते थे वरिंदर घुम्मन को कारों की कलेक्शन का काफी शौक था। टोयटा की फॉर्च्यूनर, शेवरले क्रूज, हुंडई वरना और रेंज रोवर कारें हैं। पार हार्ले डेविडसन मोटर साइकिल भी है।

एक बेटी और 2 बेटों के पिता थे वरिंदर घुम्मन के परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं। उनके पिता भूपेंद्र सिंह पंजाब पुलिस से बतौर ASI रिटायर्ड हुए हैं। उनकी माता हरभजन कौर का देहांत 11 अगस्त 2009 को हो गया था। पिता कबड्डी और दादा हॉकी प्लेयर रहे हैं।

2009 में वह मिस्टर इंडिया चुने गए साल 2005 में वरिंदर सिंह घुम्मन पहली बार जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में जीते और उन्हें मिस्टर जालंधर का खिताब मिला। इसके बाद वह नहीं रुके और एक के बाद एक इनाम जीतते गए। साल 2005 में ही वरिंदर सिंह घुम्मन ने अपने नाम मिस्टर पंजाब का टाइटल जीता। 2009 में वह मिस्टर इंडिया चुने गए। इसके अगले साल मिस्टर एशिया का कंपटीशन लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे।



Source link

Leave a Reply