16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कन्फर्म किया है कि वह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। दीपिका ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
शनिवार को शेयर किए गए पोस्ट में दीपिका ने शाहरुख का हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर की और एक भावुक नोट लिखा।
दीपिका ने लिखा,

उन्होंने (शाहरुख) मुझे लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान जो पहली सीख दी, वह यह थी कि फिल्म बनाना और इसके साथ काम करने वाले लोग उसकी सक्सेस से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। मैं पूरी तरह सहमत हूं और इस सीख को अपने हर फैसले में लागू किया है। शायद इसी वजह से हम अब छठी फिल्म साथ बना रहे हैं।

दीपिका की पोस्ट पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने रिएक्ट करते हुए लिखा, “सबसे अच्छे दोस्त!

बता दें कि शाहरुख और दीपिका इससे पहले ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
वहीं, फिल्म किंग का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसमें सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी हैं।
बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब इसके सीक्वल का पार्ट नहीं होंगी।
गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए टीम ने कहा था, “गहराई से सोचने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म की लंबी यात्रा के बावजूद हम सही पार्टनरशिप नहीं बना पाए। और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म को पूरी कमिटमेंट और उससे भी ज्यादा की जरूरत है। हम उन्हें उनके आने वाले कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी। पहली फिल्म की कहानी महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से शुरू होकर 2898 एडी के भविष्य तक जाती है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में SUM-80 या सुमति का किरदार निभाया था।